5G के बाद अब आ रहा है 5.5G Service, बदल जाएगा 5G का स्पीड

पिछले साल भारत में 5G Service लांच की गई थी। धीरे-धीरे टेलीकॉम कंपनियां 5जी Service का विस्तार कर रही है। हालांकि अभी तक इस 5G में जियो और एयरटेल ही शामिल है। अभी तक vodafone-idea इस रेस में नहीं उतरी है। जिओ और एयरटेल ने कंपनियों ने 3000 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस को शुरू कर दिया है।

लेकिन अब कई देशों में 5G से आगे की तैयारी भी शुरू हो गई है। आप सोच रहे होंगे कि हम 6G की बात कर रहे हैं लेकिन नहीं हम 6G की बात नहीं कर रहे हैं। हम 5जी और 6G के बीच नेटवर्क की बात कर रहे हैं यानी कि 5.5 G, अब 5.5 जी की तैयारी कई देशों में शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से।

कब तक लांच होगा 5.5 जी

पिछले कई महीनों से 5G Serviceको लेकर दुनियाभर में लोगों में उत्साह दिख रहा था लेकिन यूजर्स का कहना है कि उन्हें वैसा रिजल्ट नहीं मिला । इसकी वजह से टेलीकॉम कंपनियों ने फैसला लिया है कि वह एक अपग्रेड ले करके आएंगे। इस नेटवर्क को 5.5 जी नाम दिया गया है।

बढ़ेगी 5G की स्पीड

आपको बता दें 2025 तक नेक्स्ट जेनरेशन 5G या 5.5G Service लॉन्च हो जाएगी। 5जी सर्विस कभी भी 20Gbps तक नहीं पहुंच पाई। हुवावे टेक्नोलॉजी के एक्सक्यूटिव की माने तो आने वाले 5.5 जी सर्विस में यूजर्स को 10gbps तक की स्पीड मिलेगी। रिपोर्ट की मानें तो जैसे जैसे दुनिया में 5G नेटवर्क एडॉप्ट हो रहा है वैसे ही उसकी एवरेज स्पीड भी घटती जा रही है।

5जी सर्विस की घट रही है स्पीड

आपको बता दें फरवरी के महीने में 5G स्पीड में गिरावट दर्ज की गई थी। इसमें नार्वे स्वीडन ऑस्ट्रेलिया और यूके भी शामिल है। देशों में 5G नेटवर्क की पहले से काफी कम स्पीड हो गई है। ऐसे में 5.5 जी नेटवर्क लाया जा रहा है जिससे कि 5G की स्पीड को बढ़ाया जाए। इस टेक्नोलॉजी के लॉन्च होने से इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी लेकिन कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा।

Leave a Comment