Nokia ने अपना XR21 पेश किया है जो कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में, मई में यूके में, और अब कुछ यूरोपीय देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फ़ोन को AUD 799 यानि की करीब 44,700 रुपये के कीमत पर लांच किया गया है। तो आइये जानते हैं Nokia के XR21 में क्या कुछ है ख़ास
ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और नीदरलैंड में फ़ोन की कीमत
फ़ोन 6.49 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह 6GB रैम वाला फ़ोन है। जहाँ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत ऑस्ट्रेलिया में 44,700 रुपये रखी गई है वहीं जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और नीदरलैंड में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के इस फ़ोन की कीमत 599 यूरो यानी की करीब 53,300 रुपये रखी गई है। इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो नोकिआ का यह फ़ोन केवल मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है।
स्पेसिफिकेशन्स
ऑस्ट्रेलिया में नोकिआ का यह स्मार्टफोन एक मुफ्त नोकिया वायरलेस स्पीकर 2 और 33W चार्जर के साथ आएगा, जबकि यूरोप में इस फ़ोन को खरीदने पर Nokia Clarity ईयरबड्स मुफ्त में मिलेंगे। यह स्मार्टफोन 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन के प्रोटेक्शन की बात करें तो फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगाया गया है। वहीं सबसे अच्छी बात हैं की आप अगर गीले हाथों से भी इसे इस्तेमाल करते हैं तो फोन हैंग नहीं होगा। इसमें MIL-STD 810H और IP68 जैसे सर्टिफिकेशन है। फ़ोन डस्ट, वॉटर और शॉक प्रूफ रहे इसके लिए नोकिआ के इस स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग भी दी गई है। फोन में Snapdragon 695 चिपसेट है जिसके साथ 6GB रैम की पेअरिंग है।