केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के लिए एक अपडेट जारी किया, यह राजमार्ग उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों से होकर गुजरता है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी की एक प्रमुख पहल के रूप में, हमने NH-334B पर 40.2 किमी का विस्तार विकसित किया है, जो यूपी-हरियाणा सीमा के पास बागपत से शुरू होकर हरियाणा के रोहना में समाप्त होता है।
वही उन्होंने कुछ तस्वीरें साँझा करते हुए लिखा है कि ‘NH334 B पर वाहन चालक अपने वाहनों को फर्राटे के साथ चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ ही समय में वह अपने सफर को पूरा कर भी ले रहे हैं।’ आपको बता दे इस हाइवे से उनका सफर अब और भी ज्यादा आसान बन गया है। वहीं नितिन गडकरी ने बताया की इस हाईवे के निर्माण के दौरान, National Highway Authority of India ने प्लास्टिक कचरे और फ्लाई ऐश जैसी टिकाऊ सामग्रियों के उपयोग को प्राथमिकता दी, जिससे पर्यावरण का विशेष ख्याल रखा जा सके।
₹1020 करोड़ की लागत
केंद्र सरकार की यह परियोजना उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाती है, आपको बता दे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 34 बी को के लिए सरकार द्वारा ₹1020 करोड़ खर्च किए गए हैं। वहीं यूपी, राजस्थान और हरियाणा के लोगों को अलग-अलग रास्तों से होकर इन राज्यों में पहुंचना पड़ता था इसलिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस मार्ग को बनवा गया है जिसके बाद यह हाईवे बनकर तैयार हुआ। वहीं हाईवे 44 को नेशनल हाईवे 334 B से जोड़ दिया गया है जिसके बाद वाहन चलाने वाले लोगों का लंबा समय कुछ ही घंटों में पूरा हो रहा है।
नेशनल हाईवे 334b को बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जनवरी 2021 में हरी झंडी दिखाई थी। जिसके बाद इसको बनाने के लिए 1020 करोड़ रूपये की लागत का निर्णय लिया गया था। इस हाइवे को फोर लाइन बनाकर तैयार किया गया है वहीं एनएच 334बी के लिए गांव पलड़ी से रोहट गांव तक बाईपास का निर्माण किया गया है।