MG Motors लेकर आ रहा अपनी प्रीमियम कार MG Hector का अपग्रेडेड मॉडल, न्यू मॉडल में देखने को मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

MG Motor India ने आकर्षक नई टेक्नोलॉजी नए फीचर्स और, ड्राइविंग कंफर्ट का कॉन्बिनेशन देने के वादे के साथ बीते सोमवार को अपनी नेक्स्ट जनरेशन Hector को पेश किया। कंपनी के मुताबिक इसमें बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस और सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखा गया है। जानकारी की आपको बता दें कंपनी ने इसको 5, 6 और 7 सीटिंग कैपेसिटी कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में और भी विस्तार से

Next Gen MG Hector 2023 Specification

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस एसयूवी में देश का सबसे बड़ा 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) का एचडी पोट्रेट इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है । इस सेगमेंट की पहली कार है जिसमें डिजिटल ब्लूटूथ की और की शेयरिंग फीचर देखने को मिलेगा जो कि इमरजेंसी की स्थिति में या चाबी गुम हो जाने की स्थिति में कार को खोलने, बंद करने या उसे चलाने या चालू करने के लिए डिजिटल की का इस्तेमाल किया जा सकेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें इसमें दिया गया कि शेयरिंग फंक्शन के तहत व्यक्ति दो लोगों के साथ एक्स्ट्रा की शेयर कर सकता है। कंपनी ने इस कार को ADAS लेवल 2, ऑटो टर्न इंडिकेटर्स और इंटेलीजेंस ट्रैफिक जैम असिस्ट जैसी जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। जो के ड्राइवर को पूरी मानसिक शांति,आराम और सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होता है। इतना ही नहीं नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर अब 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी। इस कार में आई स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी ड्राइविंग को स्मार्ट और आरामदायक बनाने में मददगार साबित होती है।

पहली बार ये फीचर्स देखने को मिलेंगे

कंपनी ने इस कार कार में कई ऐसे जबरदस्त फीचर्स दिए हैं जो कि इस सेगमेंट की कार में पहली बार देखने को मिलेंगे जैसे कि टच स्क्रीन कंट्रोल के साथ सनरूफ, एंबिएंट लाइट के लिए वॉइस कमांड, 5 भारतीय भाषाओं में नेविगेटेडवॉइस गाइडेंस, 50 से अधिक हिंगलिश कमांड, पार्किंग खोजने और बुकिंग के लिए पार्क प्लस और म्यूजिक के लिए जिओ सावन के साथ और भी कई बेहतरीन एप्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें धमाकेदार और शानदार आवाज प्रदान करने के लिए इंफिनिटी का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दिया गया है। वहीं इसके सेफ्टी फीचर्स पर भी बहुत ध्यान दिया गया है जैसे की इसमें 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल फोर-व्हील डिस्क ब्रेक्स, सभी सीटों के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स इत्यादि सुविधाएं दी गई हैं।

Next Gen MG Hector 2023 warranty offer and price

कंपनी अपनी इस कार के साथ एमजी शील्ड वारंटी ऑफर कर रही है, जिसमें कंपनी ग्राहकों को ट्रिपल फाइव पैकेज दे रही है। इस पैकेज में 5 साल की वारंटी ( अनलिमिटेड किलोमीटर) + 5 साल का रोडसाइड असिस्टेंस + 5 लेबर फ्री पीरियोडिक सर्विस, दी जा रही है। वही कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत इसके अलग-अलग सीटिंग कंफीग्रेशन और वैरीअंट के आधार पर निर्धारित की गई है जो कि ₹ 14,72,800 से शुरू होकर ₹ 22,42,800 (एक्स शोरूम) तक है।

Leave a Comment