TVS ने लांच किया Apache RR 310 का नया शानदार वर्जन, देखते ही हो जायेंगे दीवाने

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटरसाइकिल सेगमेंट में कई नए मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इसी बीच खबर है कि टीवीएस ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल – Apache RR 310 के न्यू वर्जन को अनवील्ड किया है। इस TVS Apache RR 310 Miami Blue variant को कोलंबिया में अनवील्ड किया गया था।

स्पोर्टी लुक

इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी लुक दिया गया है यह बेहद ही आकर्षक है वही इस मोटरसाइकल को स्पोर्टी लुक देने के लिए ब्रांड ने नीले, काले और लाल रंग का यूज़ किया है। पहियों, फ्रेम पर और टेल सेक्शन पर भी कुछ रेड एक्सेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन आपको बता दें यह पेंट स्कीम केवल कोलंबियाई बाजार के लिए उपलब्ध है।

Apache RR 310 के फ्यूल टैंक और साइड पैनल को चेंज किया गया है। वहीं इसका फ्रेम ब्लैक है। आपको बता दें रेड कलर का प्रयोग बाइक की हेडलाइट के नीचे टूबलर चेचिस पर हुआ है इसके अलावा अलॉय व्हिल में आधा ब्लैक और आधा रेड देखने को मिल रहा है। बाइक के शेट्स आपका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले हैं।

312 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड

इसका फ्यूल इंजेक्टेड 312 सीसी का है। इसके साथ ही इसमें फोर वाल्व सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है यह अधिकतम 34 बीएचपी का पावर और 27 एनएम का पिक टॉक जनरेट करता है। Apache RR 310 में ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीफंक्शन स्विच गियर और मिचेलिन रोड 5 टायर्स जैसी चीजें मिलती है। हालांकि टीवीएस कंपनी अपने इस अपाचे को भारत में लॉन्च करती है या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Comment