Royal Enfield मार्केट में जल्द लेकर आने वाली है 450 cc की यह शानदार बाइक, टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

Royal Enfield की Royal Enfield Himalayan 450 को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है, हाल ही में इसे फिर से देखा गया था। लेकिन इस बार इस बाइक में टेस्ट के दौरान कई एक्सेसरीज भी देखी गई थी जिसके मुताबिक आने वाले Royal Enfield Himalayan 450 में लगेज कम्पैटिबिल्टी भी होगी। टेल रैक पर पैनियर्स का एक सेट और एक टॉप बॉक्स लगा होता है। इसके अलावा, इसमें हेडलाइट पर ग्रिल दिए गए है।

सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से लैस

Royal Enfield की Royal Enfield Himalayan 450 में एलईडी हेडलाइटस है। वही इसके हैंडलबार, राउंड मिरर, स्प्लिट सीट, अपराइट राइडिंग पोस्चर और सभी डिजाइंस में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। Royal Enfield Himalayan 450 450cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर होगा। जो कि 40bhp की पावर और 45Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत

इसमें एलईडी टेल लैम्प और शार्प LED टर्न सिग्नल के साथ एक सर्कुलर LED हेड लैंप होगा। Royal Enfield Himalayan 450 में स्पीडोमीटर है और ट्रिप मीटर रीडआउट भी ऊपर दिखाई देता है। Royal Enfield Himalayan 450 यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और ऑफसेट रियर शॉक से लैस है। इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क है। इस बाइक की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) किमत 2.70 लाख रूपये हो सकती है।

Leave a Comment