सभी कस्टमर्स ने ली राहत भरी सांस। क्योंकि कम होने जा रही हैं अगले हफ्ते से खाने के तेल की कीमत। असल में बात यह है कि, अधिकतर edible oil कंपनियों के द्वारा सरकार की सलाह के बाद से edible oil के प्राइस में 6% तक की कमी करने का निर्णय लिया गया है। ऐसा निर्णय लेने के बाद कुछ ब्रांड के तेल की कीमतें ₹20 तक कम हो जाएंगी जैसे धारा, फार्च्यून और जैमिनी। वहीं खाद्य संगठन एसईए के द्वारा आया गया है कि बताया गया है कि, आगामी तिमाही में भी तेल के दाम में गिरावट आने के पूरे चांसेस है। कहने का मतलब यह है कि आगे आने वाले समय में भी तेल के दामों में कुछ छूट मिलेगी।
किन कंपनियों के द्वारा किया गया ऐलान-
गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर के द्वारा तेल की कीमत ₹5 प्रति लीटर तक के कम हुई। अदानी विल्मर फार्च्यून कंपनी के अंतर्गत edible oil भेजती है। कंपनी के माध्यम से सरसों, सोयाबीन, सन, राइस ब्राउन, मूंगफली और बिनौले का तेल बिकता है। और जैमिनी एडिबल ओर फैट्स इंडिया के द्वारा तेल की कीमतो में ₹10 प्रति लीटर के हिसाब से कम करने का निर्णय लिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं मदर डेयरी और धारा केedible oil की कीमतों में जल्द ही 15 से ₹20 प्रति लीटर के हिसाब से कटौती की जाएगी। मदर डेयरी के द्वारा पिछली बार जुलाई में आखिरी बार कीमतों में कटौती की गई थी।
कब से उठा सकेंगे इसका लाभ-
संशोधित हुई कीमतों के संग edible oil धारा ब्रांड के नए स्टॉक का अगले हफ्ते तक मार्केट में आने की संभावना है। लगभग 3 हफ्तों में सभी कंज्यूमर्स को अडानी विल्मर और जैमिनी एडिबल के प्राइस में कम होने का फायदा मिलेगा।
क्या आगे भी कीमतों में गिरावट आने के चांसेस है-
उद्योग संगठन एसईए के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता के अकॉर्डिंग अगली तिमाही में खाद्य तेल के भाव में और भी अधिक गिरावट आने की पूरी संभावना है। ऐसईए के प्रेसिडेंट झुनझुनवाला के अकॉर्डिंग, पिछली छमाही के अंतर्गत तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार कमी आई है। ज्यादातर पिछले 60 दिनों के अंदर मूंगफली सोयाबीन और सरसों की अच्छी खासी फसलों के बावजूद भी घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार नहीं आई हैं। मौजूदा बाजार के हाल को देखते हुए घरेलू बाजार की कीमतें अधिक हैं। ऐसे में ऐसे में सभी तेल कंपनियों को तेल की कीमतों में कमी करना अत्यधिक आवश्यक था। आपको बताना चाहेंगे कि पिछले साल भी edible oil की खुदरा कीमतें कम हुई थी। परंतु यह गिरावट वैश्विक कीमतों की गिरावट की तुलना में बहुत कम हैं।