MG comet Electric Car खरीदने से पहले अवश्य जान लें ये 10 बात, बाद में होना पड़ सकता है निराश

MG ने हाल ही में अपनी कॉमेंट Electric Car भारतीय बाजार में लांच की है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 7.98 लाख रुपए से शुरू होती है। अगर कंपनी की माने तो यह कार अगर आप शहरी क्षेत्र के लिए उपयोग करना चाहते हैं तो बेहतर है, लेकिन हाईवे के लिए नहीं यानी कंपनी इस कार से जो शहरों में कस्टमर रहते हैं उन को टारगेट करना चाहती है।

यह कॉमेट क Electric Car हाल ही में भारतीय बाजार में लांच की गई है जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कार केवल शहर में चलाने के लिए बेहतर है इसलिए कंपनी जिस ग्राहक को टारगेट करना चाहती है वह शहरी क्षेत्रों में रहने वाले होंगे। यह Electric Car साइड में काफी छोटी है। अभी कुछ ही दिन पहले भारतीय बाजार में असफल रही नैनो कार तो आप लोगों ने देखी ही होगी यह उससे भी छोटी है। छोटी होने के कारण यह शहरी क्षेत्रों में चलने के लिए बेहतर है और पार्किंग आदि के लिए से ज्यादा स्पेस नहीं चाहिए। जिससे इसे शहरों में उपयोग करना आसान हो जाता है। अगर आप भी इस Electric Car को खरीदना चाह रहे हैं तो आइए जानते हैं इसके कुछ नेगेटिव पॉइंट जो आपको निराश कर सकते हैं।

1. इसका डिजाइन थोड़ा छोटा होने के साथ ही अजीब है शायद यह डिजाइन आपको पसंद ना आए।

2. यह उन लोगों के लिए नहीं है जो स्पीड के दीवाने हैं और हाईवे रंग के लिए कार लेना चाहते हैं यह कार से शरीर लोगों के लिए ठीक है।

3. यह कार टू डोर कार है यानि पिछली सीट तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है और इसमें केवल 4लोग ही आरामदायक सफर तय कर सकते हैं 5 लोग हैं।

4. अगर इसके मोटर की बात करें तो 41 बीएचपी की पावर जनरेट करती है यानी यह पावर के मामले में चलाने में इतनी मजेदार नहीं है।

5. अगर आपके घर में पहले से दो या तीन कारें हैं तो आप इसे विकल्प के तौर पर शहरी या विभाग क्षेत्रों में यूज़ के लिए ले सकते हैं।

6. इसमें बूट स्पेस भी काफी कम है जो आपको परेशान कर सकता है।

7. अगर इसकी चार्जिंग की बात करें तो इसमें लाहीडीसी फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है ना ही इसी फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है। यह कार चार्ज होने पर 7 घंटे लगाती है। 5 घंटे में यह 10 से 80% ही चार्ज होती है।

8. इसमें सामान इलेक्ट्रिक कार वाली चुनौतियां तो आपको झेलनी ही पड़ेगी जैसे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर रेंज एंजाइटी आदि।

9. इसमें सीट ऊंचाई एडजेस्टमेंट गियर और बाइक पर स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं।

10. अगर इसमें साउंड की बात की जाए तो दो स्पीकर साउंड मिलते हैं जो आपको निराश कर सकते हैं।

Leave a Comment