मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अब कोई शिक्षित युवा नहीं रहेगा बेरोजगार, देखें पूरी डिटेल्स

केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को नौकरियों के कई अवसर प्राप्त होते हैं ऐसे में आज के समय में युवा बेरोज़गार न रहे इसके लिए सरकार की तरफ से कई योजनाओं का सन्चालन किया जाता है। इसी कर्म में अपने राज्य के शिक्षित युवाओं के लिए झारखंड ने भी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत की है। झारखंड सरकार की तरफ से इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा,वहीं स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रत्येक युवाओं को लाभ मिल सके इसके लिए राज्य सरकार की और से ऋण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार की और से मिलने वाले इस ऋण सुविधाओं के जरिए युवा अपने लिए आसानी से व्यवसाय को स्थापित कर सकते है।

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana Jharkhand 2023 के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार के क्षेत्र में वृद्धि होगी। इस योजना से राज्य के सभी शिक्षित युवा अपने ही शहर में रोजगार प्राप्त करने का मौका पा सकेंगे। तो चलिए जानते है झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में और योजना के पुरे लाभ के बारे में

यात्री परिवहन लेने की भी सुविधा

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने वाले हैं ऐसे में युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत 25 लाख तक के ऋण पर 40% या अधिकतम 5 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा। वहीँ इसके ज़रिये युवा बिना किसी गारंटी के 50000 तक का ऋण पा सकते हैं। इस योजना का लाभ राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग युवाओं को प्रदान किया जाएगा। वहीं राज्य के बेरोजगार युवाओं को यात्री परिवहन लेने की सुविधा भी देंगे, ताकि अपने रोजगार में बिना परेशानी के वह आसानी से यात्रा कर पाए।

5 लाख से कम होनी चाहिये आवेदक करता की आय

इस योजना से राज्य के उन सभी आरक्षित वर्ग ,दिव्यांगजन ,स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं को लाभ मिलने वाला है। यह स्वरोजगार की दिशा में एक नयी गति देने के लिए सरकार के द्वारा युवाओं को ऋण सुविधा सस्ते एवं कम दरों में उपलब्ध कराई जा रही है। आपको बता दे झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति ( Scheduled Tribes ), सखी मंडल की दीदियां ( Sisters of Sakhi Mandal ), पिछड़ा वर्ग ( Backward class ), अल्पसंख्यक वर्ग ( Minority ) आदि उठा सकते हैं। इसके साथ की आवेदक करता की आय 5 लाख से कम होनी चाहिये।

आवेदन के लिए जा सकते हैं इन कार्यालय में

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आप झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी विकास निगम, राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम, जिला कल्याण पदाधिकारी, झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम आदि कार्यालय में जा सकते हैं। सरकार द्वारा Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana 2023 के अंतर्गत 40% लोन की राशि का अनुदान प्रदान किया जाता है। अनुदान की राशि अधिकतम ₹5 लाख रुपए है।

इस योजना को झारखण्ड मुख्यमंत्री श्री हेमंत सुरेंद्र द्वारा 13 फरवरी 2023 शुक्रवार के दिन आरंभ किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत दिए गए ऋण का इस्तेमाल कर वह अपने लिए विभिन्न रोजगार के अवसर खोज पाएंगे। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा बेरोज़गारी नौजवानों को यात्री परिवहन खरीदने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

परिवार की सालाना आय 5 लाख रूपए से कम

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वहीँ आवेदक का लाभ उसी को मिलेगा जिसके परिवार की सालाना आय 5 लाख रूपए से कम होगी। सखी मंडल की महिलाएं भी योजना का लाभ उठा सकती हैं।

आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक नागरिक के पास जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, सालाना आय प्रमाण पत्र,आवेदक का जन्म, प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज की ज़रूरत होगी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए आपको झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम, जिला कल्याण पदाधिकारी, झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी विकास निगम, झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम, राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम आदि विभागों में जाना होगा आवेदन करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को कार्यालय से प्राप्त करना होगा। जिसके बाद आवेदन पत्र में जो जानकारी दी गयी है उसे फॉर्म में भरना होगा, जैसे -आवेदक नागरिक का नाम ,मोबाईल नंबर ,पते से संबंधित जानकारी ,बैंक संबंधी डिटेल्स ,जाति श्रेणी ,एवं अन्य प्रकार की सभी आवश्यक जानकारी, इसके बाद फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साइज फोटो को देना होगा इसके बाद फॉर्म को कार्यालय में जमा कर देना है, और आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

Leave a Comment