MG Comet की ये अत्याधुनिक फीचर्स जो Tata Tiago को भी छोड़ देती है पीछे, कीमत भी सबसे कम

कुछ समय पहले एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी को लॉन्च किया था इस इलेक्ट्रिक कार का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था इसमें काफी एडवांस फीचर्स है वही यह आधुनिक तकनीकी से लैस है देखने में भी यह काफी आकर्षक है ।

Tata  tiago EV से भी सस्ती

इस मिनी इलेक्ट्रिक कार के शुरुआती कीमत के बाद करें तो इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए तय की गई थी। कंपनी ने दावा किया है कि यह इंडियन मार्केट में अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहीं जाने वाली टाटा tiago EV से भी सस्ती कार है। जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होती है। एमजी कॉमेट ev का लुक काफी आकर्षक है। आपको बता दें यह कार इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली wuling air ev का ही रीबैज्ड वर्जन है।

वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले को करता है सपोर्ट

इस इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इसमें 10. 25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन दिया गया है। इसका डिजाइन आईपैड से प्रेरित है। इसके साथ-साथ सेंटर में रेडियो नॉब भी दिया गया है।

Leave a Comment