Maruti की Innova भारतीय कार बाजार में तहलका मचाने को है तैयार, नाम होगा Invicto

Maruti Suzuki MPV जो कि हाईक्रॉस पर बेस्ड होने वाली है काफी दिनों से चर्चा में है।इसे इंगेज की जगह इनविक्टो नाम से पुकारा जा सकता है। अगर आप भी काफी दिनों से इस कार के लांच होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार जल्दी ही समाप्त होने वाला है। यह कार 5 जुलाई को पेश की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार की बुकिंग जल्द ही शुरू करने वाली है। आइए जानते हैं विस्तार से

Maruti Invicto Specification

इस कार का प्रोडक्शन टोयोटा के बिदादी प्लांट में किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक टोयोटा स्टार की मैन्युफैक्चरिंग करके मारुति को सप्लाई करेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें ये कार टोयोटा के TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इस कार में 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक मारुति इनविक्टो और इनोवा हाईक्रॉस का प्रोडक्शन एक ही असेंबली लाइन में किया जाएगा। इसे CVT और e-CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इनविक्टो मारुति की पहली ऑटोमेटिक कार होगी जो की ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।

Maruti invicto price

मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार को 7 या 8 सिटींग ऑप्शन के साथ मार्केट में उतार सकती है। इस कार की कीमत को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति इनविक्टो, इनोवा हाईक्रॉस की तुलना में महंगी हो सकती है। इनोवा हाईक्रॉस के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.55 लाख रुपये से 19.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है वहीं, इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 25.03-29.99 लाख रुपये है। ऑटो वेबसाइट ऑटोकार इंडिया के मुताबिक 19 जून से कंपनी इस कार की बुकिंग चालू कर सकती है।

Leave a Comment