मारुति ने बुधवार को अपनी jimny एसयूवी ( मारुति सुजुकी जिम्नी) ऑफिशियल तौर पर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह SUV फाइफ डोर वाली है। जिसे आज से लोगों को डिलीवर किया जा रहा है। जनवरी 2023 की बुकिंग शुरू की गई थी। Jimny एसयूवी के लांच होने से ही है एसयूवी सेगमेंट में कंपटीशन दिख रहा है। किसी को थार पसंद आ रही है तो किसी को मारुति जिम्नी, आइए दोनों दोनों की तुलना करके देखते हैं
मारुति जिम्नी की इंजन
मारुति सुजुकी जिम्नी एसयुवी मॉडल के इंजन क्षमता की बात करें तो इस एसयूवी के अंदर 1.5 लीटर के 15B एस्पिरेटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6000 आरपीएम पर 77.1 2 वाट का अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का टॉप जनरेट करता है। यह फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
महिंद्रा थार का इंजन
वही महिंद्रा थार की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें 3 इंजन के ऑप्शन मिलते है। जिसमें पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन देता है, जिस में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की भी सुविधा है। इसका इंजन 113 bhp और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। थार का 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प करीब 128 बीएचपी और 300 एनएम का जनरेट करता है। इसके अलावा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 148 बीएचपी और 320 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा के साथ आता है।
महिंद्रा जल्द ही 5 दरवाजे वाली थार मार्केट में कर सकती है लॉन्च
मारुति जिम्नी की बात करें तो मार्केट में इसे 5 दरवाजे वाले एसयूवी के तौर पर ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं थार की बात करें तो थार को तीन दरवाजों के साथ पेश किया जाता है लेकिन खबर आ रही है कि महिंद्रा जल्द ही 5 दरवाजे वाली थार मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
जिम्नी और थार की लम्बाई
मारुति जिम्नी की लंबाई की बात तो यह 3985 मिमी की है। 1645 मीमी इसकी चौड़ाई है। वही इसकी ऊंचाई 7220 मीमी है। वही बात थार की करे तो इसकी लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,820 मिमी और ऊंचाई 1,850 मिमी है। तो हिसाब से देखा जाए तो महिंद्रा थार मारुति जिम्नी से चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में अधिक है। जिम्नी का ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी थार से अधिक है।
जिम्नी के फीचर्स
सेफ्टी फीचर के तौर पर जिम्नी इसमें 6 ईयर बैक दिए गए हैं। इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट दिया गया है। इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंजन चालू और बंद करने के लिए बटन हैंडलैम्प वॉशर, ऑटोमेटिक एलइडी हेडलैंप की सुविधा दी गई है।
थार के फीचर्स
महिंद्रा की थार में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाली 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। टायर के प्रेशर पर मॉनिटरिंग के लिए एक सिस्टम दिया गया है। वही इसमें ड्राइवर सीट के कम्फर्ट के लिए हाइट का एडजस्टमेंट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स भी प्रदान किया गया है।
इन फीचर्स के मामले में जिम्नी और थार एक जैसे
मारुति जिम्नी में एसयूवी मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिस्टें कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। वही थार में भी यह फीचर उपलब्ध है।
जिम्नी की कीमत
मारुति सुजुकी जिम्नी को कंपनी ने कुल 6 वैरीअंट में लॉन्च किया है इसकी कीमत 12.74 लाख रुपए से 15. 5 लाख के बीच है। कंपनी नहीं खींची हुई मैं 1.5 लीटर की क्षमता का k सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। Jimny के zeta MT की कीमत 12. 74 लाख रुपए, zeta AT -13.94 लाख, Alpha MT -13.69 लाख रूपये, Alpha At- 14.89 लाख रूपये, Alpha MT (duel tone )- 13.85 लाख रूपये है। वहीं आपको बता दें जिम्नी को ₹33550 से शुरू होने वाले सब्सक्रिप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
थार की कीमत
वहीं थार कंपनी के रियर व्हील ड्राइव वैरीअंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 लाख 55 हजार रुपए से शुरू होता है। वही थार फोर व्हील ड्राइव वैरीअंट की कीमत 13.87 लाख से 16.78 लाख तक है।