अगले महीने से मार्केट में आ जाएगी Maruti की Innova, मारुती की सबसे महंगी गाड़ी में होगा Invicto का नाम

भारतीय बाजार में जल्द ही मारुति सुजुकी इनविक्टो एंट्री ले रही है। अगले महीने से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इस कार की बुकिंग कराना चाहते हैं तो 19 जुलाई 2023 से इस कार की बुकिंग करवा सकते हैं आपको बता दे मारुति सुजुकी इनविक्टो, मारुति सुजुकी के पोर्टफेलियो की तीसरी एमपीवी होगी। वहीं यह कंपनी की सबसे महंगी बुकिंग हो सकती है।

कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा

उम्मीद है की इसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। यह टोयोटा हाइक्रॉस का रिबैज्ड वर्जन है। इनविक्टो से पहले कंपनी के अर्टिगा और एक्सएल 6 जैसे मॉडल्स सेल पर हैं। Invicto टोयोटा के TNGA-C आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह 183bhp, 2.0L स्ट्रांग हाइब्रिड और 173bhp, 2.0L पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आने वाली है वही इसके दूसरे मॉडल की बात करें तो इसका दूसरा मॉडल ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आने वाले है।

मारुति एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस जैसी

वहीं यह मारुति इनविक्टो ब्रांड का पहला ऑटोमैटिक-ओनली मॉडल होगा। यह मारुति सुजुकी की मारुति एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस जैसी होगी। वही इसके एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में आई तस्वीर से पता चलता है कि इस मॉडल में क्रोम बार के साथ एक ट्रेपोजॉइडल ग्रिल, अलग तरह से डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एलईडी डीआरएल और अलॉय व्हील होंगे।

 

Leave a Comment