केवल 7.46 लाख के शुरुआती कीमत पर आने वाली इस SUV ने बिक्री में दी महिंद्रा और टाटा को मात, देखें पूरी डिटेल्स

भारत में एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ने के साथ-साथ मारुति सुजुकी नेवी अपनी कारों की बिक्री जबरदस्त की है। कंपनी की ओर से मई के महीने में घरेलू बाजार में 143,708 यूनिट्स कारों और SUV की सेल हुई है। एसयूवी सेगमेंट के अंतर्गत मारुति सुजुकी की ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को अधिक पसंद किया जा रहा है और साथ ही बिक्री भी बढ़ रही है। इसके अलावा जल्द ही आई मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) भी भूत आगे है। इस एसयूवी को ग्राहको के द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है। यह अपनी शानदार एंट्री के साथ ही टॉप 10 एसयूवी में शामिल हो गई।

कौन सी गाड़ी है किस स्थान पर-

सन 2023 के मई माह में मारुति सुजुकी के द्वारा Fronx एसयूवी की 9,683 यूनिट्स को बेचा गया है। Hyundai Creta को मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी माना जा रहा है, जिसकी लगभग 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है। Tata Nexon दूसरे स्थान पर चल रही है, जिसकी 14,423 यूनिट्स बिक चुकी हैं। 13,398 यूनिट्स की बिक्री कर के Brezza पिछले महीने तीसरे स्थान पर रही है।Tata Punch और Hyundai Venue ने चौथा और पांचवां स्थान पाया। फिर Maruti Fronx है, जो मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में छठे नंबर पर है।

Maruti Fronx के फीचर्स-

Maruti Suzuki Fronx हमें दो इंजनों का ऑप्शंस मिल रहा है। 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का K-Series पेट्रोल इंजन। जहां पहला इंजन 100bhp का मिल रहा है और 147.6Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं दूसरा इंजन 90bhp और 113Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। 1.2L इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प मिल रहा है।और 1.0L टर्बो पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी अवेलेबल है।

Maruti FRONX का माइलेज-

यहां 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन 21.79 किमी प्रति लीटर (एमटी) और 22.98 किमी प्रति लीटर (एटी) का माइलेज देता है । सिर्फ इतना ही नही बल्कि , 1.0 लीटर मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन क्रमशः 21.5 किमी प्रति लीटर और 20.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।

Leave a Comment