भारतीय बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी, अपनी SUV पर ज्यादा फोकस कर रही है, जिससे कि वह मार्केट में बड़े दाव लगा सके। कंपनी ने मारुति जिम्नी और मारुति फ्रॉक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर दिया था और साल 2023 के शुरुआत से ही बुकिंग्स चालू कर चुके हैं। आइये देखते हैं अब तक इन दोनों SUV की बुकिंग कहाँ तक पहुंची, और साथ में जानते हैं कितनी पावरफुल हैं मारुती की ये दोनों SUV-
Maruti FRONX and Jimny price and booking
Maruti Suzuki के द्वारा भारतीय बाजार में अपनी बाजार की हिस्सेदारी बढ़ाने के संदर्भ में एसयूवी पर बड़ा दांव खेल रही है। कंपनी के माध्यम से जिम्नी 5-डोर और फ्रॉक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में लाया गया था। इनकी बुकिंग्स को भी 12 जनवरी 2023 से स्टार्ट कर दिया गया था। इन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल कि 4 महीनों के अंतर्गत 50,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। मार्च के अंत तक Jimny की 23,500 और Fronx की 13,500 तक बुकिंग मिली थी। इन एसयूवी की आर्डर बुकिंग 1 मई तक 53,000 के करीब पहुंच चुकी है।
Fronx की बुकिंग पिछले एक महीने में दोगुनी बढ़ गई। कंपनी के पास इसकी 26,500 बुकिंग आ चुकी हैं। मारुति सुज़ुकी के द्वारा फ्रांस की कीमतों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है और इसकी डिलीवरी को भी शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.47 लाख रुपए से लेकर 13.14 लाख रूपए तक है। वही जिम्मी 4- डोर का प्राइस इस महीने के अंत तक डिसाइड हो जाएगा। इस ऑफ रोडर एसयूवी को अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले 26,500 बुकिंग्स मिली।
Maruti FRONX and Jimny Engine and Power
Maruti Suzuki Fronx में 1.0 लीटर टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन मिल रहा है। जो की 98.6 बीएचपी और 147.6nm जनरेट करता है। इसके अंतर्गत 5-speed MT aur 6-speed AT का आपशन भी मिल रहा है। जिससे 88.5 बीएचपी का आउटपुट मिलता है। वही Maruti Suzuki Jimny में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 bhp का पावर और 134 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें आलग्रिप 4*4 सिस्टम भी दिया जाता है जो की ऑफ रोड छमताओ को बेहतरीन बनाता है साथ ही इसमें 5 स्पीड एमटी और 4 स्पीड आटोमेटिक गियर का भी फंक्शन दिया गया है ।