इंडिया की जबरदस्त कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से यह घोषणा की गई है, कि कंपनी की बेहद पॉपुलर महिंद्रा बोलेरो ने अपनी सबसे बेहतरीन सेल दर्ज की है। कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी ने फाइनैंशल ईयर 2023 में 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट सेल करने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। आइए जानते हैं इस SUV में ऐसा क्या खास है-
Bolero सेलिंग परफॉर्मेंस
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने इस कार को 2000 में लांच किया था। तब से इस एसयूवी की 1400000 से भी ज्यादा यूनिट सेल हो चुकी है। साल 2021 के बीच में लॉन्च हुई bolero neo का इसकी सेल को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने में बहुत बड़ा हाथ है। आपको बता दें न्यू मॉडल का कस्टमर बेस काफी यंग है। रिपोर्ट के मुताबिक बोलेरो ने फाइनेंसियल ईयर 2023 में कुल 100577 यूनिट्स किस तेल करके भारत के टॉप 30 यूटिलिटी व्हीकलस में सातवां स्थान प्राप्त की है। जो कि इस सेगमेंट के तगड़े कंपटीशन के बीच एक बेहतरीन सेल्स फिगर है।
Bolero बनी अर्बन ओर रूरल इंडिया में घरेलू नाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के आटोमोटिव क्षेत्र के अध्यक्ष विजय नाकर ने कहा” मात्र 14 मिलियन से अधिक की बिक्री के साथ, बोलेरो सिर्फ एक SUV से बढ़कर बन गई है- यह एसयूवी अर्बन ओर रूरल इंडिया के घरों में 1 घरेलू नाम बन गई है, और फाइनेंशियल ईयर 2023 मैं हुई एक लाख बिक्री यूनिट हमारे ग्राहकों की अटूट विश्वास और वफादारी का सबूत है। उनका कहना है कि जुलाई 2021 में लांच की गई Bolero नियो ने टियर 1और शहरी बाजारों में बोलेरो एक्सयूवी ब्रांड को नए कस्टमर बेस में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। ”
क्यों है खास
Bolero की ऑन रोड दिल्ली कीमत 9.92 लाख से 11.03 लाख रुपए है। यह 76 एचपी, 1.5 लीटर, 3 सिलेंडर, एम हॉक डीजल इंजन से पावर्ड है। यह जबरदस्त एसयूवी देशभर में पुलिस,सेना और अर्धसैनिक बलों का भी हिसाब है। कंपनी के मुताबिक बोलेरो नींव की सफलता के अलावा क्लासिक Bolero ने पिछले फाइनेंसियल वर्ष में 28 परसेंट से अधिक सेल की ग्रोथ को दर्ज कराया है।