मार्केट में आजकल इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता को बढ़ते देख कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने-अपने मॉडल को पेश करती हुई नजर आ रहे हैं। ऐसे में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra BE. 05 का यूके में ग्लोबल डेब्यु किया था। जिससे हाल फिलहाल में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में विस्तार से –
Mahindra BE.05
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट की बात की जाए तो जब इसकी पहली झलक देखी गई थी तो उस वक्त इसकी डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक लगी थी, हालांकि इसका टेस्टिंग मॉडल थी इसके कांसेप्ट से काफी मिलता-जुलता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली के पास देखा गया है। जिस में देखने को मिला है की कैमरे ने विंग मिरर की जगह लेली है, एक्सटीरियर चैनल पर दिए गए क्रीज लाइन और कट्स इत्यादि को स्मूथ किया गया है इसके अलावा फ्लेयर्ड व्हील आर्च को भी टोन किया गया है, वही इसमें दी गई विंडो लाइन भी कांसेप्ट मॉडल की तुलना में काफी अधिक पारंपरिक दिखाई दी। हालांकि इसमें दी गई सी आकार की एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट मैं कोई बदलाव नहीं किया गया।
Mahindra BE.05 को फोर डोर SUV कूपे स्टाइल में दिखेगी
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फोर डोर SUV कूपे स्टाइल मैं पेश किया है जो इससे बेहद शानदार लुक देती है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दे जब इसके कांसेप्ट मॉडल को पेश किया गया तो तो सबसे ज्यादा चर्चा इसके लुक और डिजाइन की हो रही थी। एसयूवी कूपे होने की वजह से इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है। पिछले हिस्से में C shape टेल लैंप दी गई है जिसे हेयर स्टाइल वाले बंपर पर फिट किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके रियर सेक्शन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी इसकी प्रोडक्शन मॉडल की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है इसलिए ज्यादा जानकारी दे पाना तो मुश्किल होगा लेकिन इसके कांसेप्ट मॉडल के मुताबिक इसमें डुअल स्क्रीन ले आउट, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स दिया गया है जो कि इस एक्सयूवी को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाता है।
बैटरी और पावर
महिंद्रा की बॉर्न-इलेक्ट्रिक (BE) रेंज बिल्कुल नए INGLO EV प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है अभी इसके पावरट्रेन या बैटरी पैक के बारे में कंपनी द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक 60-80kWh बैटरी पैक इसमें देखने को मिल सकता है जो कि 175 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह चार्जर मात्र 30 मिनट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 80% तक चार्ज कर देगा।इसकी ड्राइविंग रेंज की बात की जाए तो अगर इसमें 80kWh की बैटरी दी गई तो वह जोकि 450 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकेगी।
कब तक होगी लॉन्च
इस इलेक्ट्रिक suv के लॉन्च होने के बारे में तो अभी कुछ कह पाना असंभव है क्योंकि कंपनी की ओर से अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर 2025 तक कंपनी अपने इस मॉडल को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।