फेसलिफ्टेड महिंद्रा xuv300 पर काम चल रहा है इसे टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से स्पॉट किया गया है। इसके बाहर की तरफ स्प्लिट ग्रिल सेटअप और कनेक्टेड टेललाइट्स शामिल होने की उम्मीद है इसे एक हैवी अपडेटेड केबिन भी मिल सकता है। स्पॉट की गई महिंद्रा की इस xuv में चलिए जानते हैं क्या कुछ मिल सकता है खास
Xuv 700 से इंस्पायार्ड
नई फीचर्स से लैस महिंद्रा की इस xuv में इसके टायर को एक नए डिजाइन में देखा गया है। वह इसमें एक नया फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिखाई देता है जोकि xuv700 से इंस्पायर्ड है। अपडेटेड एक्सयूवी 300 में रिफ्रेश स्प्लिट ग्रिल सेटअप, बोनट और बंपर सहित फ्रंट और रियर दोनों में बदलाव देखने को मिलेंगे।
फीचर्स
वह इसकी लाइसेंस प्लेट को एक अट्रैक्टिव लुक देने के लिए रिपोजिशन किया गया है। वही इसे लेकर यह भी उम्मीद की जा रही है कि एक्सयूवी 700 से इंस्पायर इसमें सी आकार के एलईडी डीआरएल , एलइडी हैडलाइट्स अपफ्रंट और रियल में कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप मिल सकता है। इसमें महिंद्रा के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन सेटअप, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले , एक 360 डिग्री कैमरा होगा वही वायरलेस फोन चार्जर और साथ में फ्रंट सीट वेंटिलेटेड होंगी। यह सिंगल पैन सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ फीचर्स के साथ आ सकता है।
सेफ्टी फीचर्स
इसमें मौजूद सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैक्स शामिल है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और रीयरव्यू कैमरा शामिल है।
महिंद्रा की यह xuv300, 110ps की पावर 200nm का टॉर्क जनरेट करने वाली 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन व 117 ps का पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करने वाली 1.5 लीटर इंजन के साथ आ सकती है। यह दोनों इंजन या तो सिक्स स्पीड मैनुअल याद सिक्स स्पीड एएमटी से जुड़े हैं।
कीमत
महिंद्रा के इस एक्सयूवी 300 की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत ₹9 लाख से हो सकती है। वह इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और किया सोनेट के साथ हो सकता है।