एपल का MacBook Air 15 लैपटॉप एपल अपने अपकमिंग WWDC 2023 इवेंट में लांच कर सकती है। एप्पल का यह इवेंट 5 जून को होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है की MacBook Air 15 के इन-हाउस M2 SoC पर काम करेगा। एप्पल के इस इवेंट में कई और चीजे जैसे iphone, ipads और iOS 16 के साथ साथ iPadOS 16 भी लांच की जा सकती है।
MacBook Air 15 के स्पेसिफिकेशन्स
वही लीक हुए रिपोर्ट के अनुसार MacBook Air 15 मौजूदा M2-पावर्ड मैकबुक एयर 13 के समान हो सकता है। इस मैकबुक एयर 15 में मेटल चेसिस मिलेगी और साथ ही नॉन-टच एलईडी डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें एक LED डिस्प्ले पैनल मिलेगा साथ ही इस लैपटॉप का पिक्सल क़्वालिटी 2560×1664 होगा और यह लैपटॉप 500nits ब्राइटनेस के मूल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट कर सकता है। मैकबुक एयर 15 में 1080p फेसटाइम कैमरा मिलेगा। और इंटरनेट कनेक्शन के लिए वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिल सकता है। वही इसमें एप्पल तेज चार्जिंग सपोर्ट वाली एक बड़ी बैटरी भी जोड़ सकती है।
कितने में मिल सकता है मैकबुक एयर 15
इस लैपटॉप में आपको 15 इंच की स्क्रीन मिलेगी जिसे देखते हुए कहा जा सकता है की इसके कीमत में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में, M2 SoC और 256GB SSD के साथ MacBook Air 13 की कीमत की बात करें तो यह 1,19,900 रुपये का है वही इसके 512GB SSD वाले टॉप वेरिएंट की 1,49,900 रुपये में मार्केट में मिल रहे है। हलाकि इसके कीमत के बारे में कुछ साफ़ कह पाना मुश्किल है। लेकिन लेकिन मैकबुक एयर 15 की कीमत MacBook Air 13 से ज्यादा होगी।
मैजिकबुक X14 और मैजिकबुक X16 लॉन्च
हाल ही में देश में दो नए लैपटॉप मैजिकबुक X14 और मैजिकबुक X16 लॉन्च किए गए है। इस दोनों लैपटॉप में आपको शानदार स्पेक्स देखने को मिलेंगे। इन लैपटॉप का इस्तेमाल पढ़ाई, ब्राउजिंग या ऑफिस वर्क के लिए किया जा सकता है। लेकिन, अगर आप गेमिंग के शौखिन है तो आपको बता दे आप इस लैपटॉप में हेवी गेमिंग या एडिटिंग नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा आपको बता दें यह दोनों लैपटॉप एल्युमीनियम मेटल बॉडी के बने हुए हैं।