KTM बाइक्स की शानदार सफलता के बाद मार्केट में आने वाली है KTM की इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें पूरी डिटेल्स

KTM बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी। जल्द ही मार्केट में KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया जा सकता है, KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट क्या गया है। किसके आधार पर आज हम आपको इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ विशेषताएं बताने जा रहे हैं।

KTM e-scooter लुक

इसकी तस्वीरों से यह साफ जाहिर होता है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी अपने डेवलपमेंट के पहले चरण में है और इसके कुछ पार्ट्स को 3D प्रिंटर की मदद से बनाया गया है। हालांकि इसकी ओवरऑल डिजाइनिंग कुछ साल पहले शोकेश किए गए स्कूटर के जितने एग्रेसिव और साफ नहीं देखने को मिला है लेकिन इसमें KTM की डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिल रही है।

कैसी होगी KTM e-scooter

भारत में उपस्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इसमें भी बैटरी पैकफ्लोर बोर्ड के नीचे दिया गया हे जोकि इसे आसानी से चलाने में बेहद मददगार साबित होता है। इसमें स्विंग आर्म इसके बाकी स्कूटर्स की तरह ही एलुमिनियम के दिए गए हैं। इसके अलावा इसके स्विंग आर्म के साथ एक एलुमिनियम प्लेट और जोड़ी गई है जो इस इलेक्ट्रिक मोटर को ठंडा रखने में मदद करती है, हालांकि वह जारी की गई तस्वीरों में दिखाई नहीं दे रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो देखने को मिल रहा है वह है फ्लैट सिंगल सीट,दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक,एलॉय व्हील, एक बड़ी विंडस्क्रीन और एलईडी लाइट। इसके अलावा इसमें एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल रहा है।

KTM e-scooter को बजाज के चाकन प्लांट में बनाया जाएगा

इसके परफॉर्मेंस को लेकर यह अफवाह है कि इससे 8kW की बैटरी द्वारा संचालित किया जाएगा जिसे बजाज कंपनी के साथ मिलकर बनाया जाएगा। इसके साथ यह भी अफवाह है कि बजाज चेतक भी इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा लेकिन छोटी मोटर के साथ। पिछले कुछ सालों से दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर ईवी प्लेटफार्म पर काम कर रही हैं, ब्रांड्स को नए प्रोडक्ट डेवलप करने और बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्था से लाभ उठाने में मदद करने के लिए। इसके साथ ही हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि KTM अपने इस नए प्रोडक्शन मॉडल को साल के अंत तक EICMA मैं पेश करेंगी और 2025 की शुरूआत तक इसे मार्केट में लांच करेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें KTM e-scooter बजाज के चाकन प्लांट में बनाया जाएगा और पूरे देश में इसे एक्सपोर्ट किया जाएगा।

Leave a Comment