komaki ने लांच किया Komaki Ranger का अपग्रेड वर्जन, इस कीमत में मिलेंगे ये सभी शानदार फीचर्स

Komaki Ranger: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों  की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक बाइक लेना ज्यादा पसंद करने लगे है। हालाँकि, इलेक्ट्रिक गाड़ियां आने के बाद मार्केट में बहुत सारे नई-नई कंपनियां भी आईं है  जो ग्राहकों को बहुत ही अच्छे अच्छे इलेक्ट्रिक बाइक के ऑप्शन दे रहे हैं।

आज हम आपको ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी (Komaki) के बारे में बता रहे हैं जिसकी इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger)  काफी फेमस है। इस बाइक्स की लुक जितनी शानदार है, परफॉरमेंस भी उतनी ही मजेदार है। आपको बता दें कि Komaki  ने अपने शानदार क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर का नया अपडेट वर्जन मार्केट में उतारा है । यह बाइक देशभर में Komaki  के सभी शोरूम पर उपलब्ध है।

 

यह भी देखें:- ये हैं भारत में बिकने वाली 5 टॉप 100CC बाइक्स, जाने क्या हैं इनकी कीमत और फीचर्स

Komaki Ranger में मिलेंगे ये सारे नए फीचर

ऑल न्यू Komaki Ranger  की बात करें तो इस बाइक में नेवीगेशन सिस्टम और साउंड सिस्टम के साथ 7 इंच का TFT स्क्रीन मिलता है। यह बाइक  एक बार फुल चार्ज करने पर 200 से  250 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देती है। इसके साथ ही इस बाइक की एडिशनल बैटरी स्टोरेज क्षमता को भी 50 लीटर तक बढ़ा दिया गया है । ऑल न्यू Komaki रेंजर 2023 में एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, स्मार्ट रिप्लिकेशन के साथ-साथ 4.5 किलो वाट का लिथियम बैटरी भी शामिल है ।

आल न्यू Komaki Ranger की इतनी होगी कीमत

ऑल न्यू रेंजर की बात करें तो इस मॉडल के एक्स शोरूम कीमत ₹1 लाख 85 हजार है।

ये भी पढ़ें:-जनरल वेटिंग (GNWL) या तत्काल वेटिंग(TQWL), जाने पहले कौन सी सीट होगी कन्फर्म, क्या है रेलवे का नियम

Leave a Comment