Bike का इस्तेमाल तो हर कोई करता है फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब। अक्सर लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में कार की जगह बाइक से सफर करना ज्यादा प्रेफर करते हैं। बाइक इस्तेमाल करने का एक कारण यह भी है कि, बाइक कार के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है, जिसका असर आपकी पॉकेट पर भी देखने को मिलता है मतलब आपका खर्चा भी कम हो जाता है। हालांकि कंपनियां तो बहुत बड़े-बड़े दावे करती है माइलेज देने के लेकिन, क्या आपको पता है कि आपकी बाइक कितना माइलेज देती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से अपने bike की माइलेज का पता लगा सकते हैं।
कंपनी के भरोसे ना रहे हैं स्वयं पता करें
अक्सर कंपनियां अपनी bike की माइलेज को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हुई नजर आती है और लो बाइक खरीदते वक्त कंपनी के बताए हुए माइलेज पर आसानी से भरोसा करके बाइक खरीद लेते हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें , कंपनी द्वारा बताया गया माइलेज, मशीन टेस्ट किया होता है और वास्तविक परिस्थितियों में आपका वाहन उससे कम ही माइलेज प्रदान करता है।
bike का माइलेज पता करने के लिए फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स –
पहला स्टेप है अपनी बाइक की माइलेज को पता करने के लिए सबसे पहले पेट्रोल पंप पर जाकर आप अपनी बाइक के फ्यूल टैंक को फुल कराइए।
2. दूसरे स्टेप में आपको पेट्रोल पंप छोड़ने से पहले ट्रिप मीटर को 0 पर सेट कर लेना है।
3. तीसरे स्टेप में आपको लगभग 100 किलोमीटर अपनी बाइक या स्कूटर को चलाना है।
4. चौथे स्टेप में आपको दोबारा से पेट्रोल पंप जाकर अपने फ्यूल टैंक को फुल करवाना है। नोट करना है कि आपकी बाइक के टैंक में कितना लीटर पेट्रोल आया है।
5. आखरी स्टेप में आप लीटर की संख्या से 100 किलोमीटर को विभाजित करके माइलेज की गणना आसानी से कर सकते हैं।
देखें उदाहरण
हम यहां पर आपको एक उदाहरण की मदद से स्पष्ट रूप से समझाएंगे कि किस तरह से आप अपनी bike की माइलेज की गणना कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए आपने अपनी बाइक को 100 किलोमीटर चलाया, और उसके बाद पेट्रोल पंप पर जाकर फ्यूल टैंक फुल करवाने पर उसमें 2.5 लीटर का तेल आया, तो आपको 100 किलोमीटर को 2.5 से विभाजित करना है मतलब – 100/2.5 करेंगे तो आपको 40 अंक प्राप्त होगा। प्राप्तांक 40 का अर्थ आपकी बाइक का माइलेज किलोमीटर प्रति लीटर में है। इसका मतलब है कि आपकी bike 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।