कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर एक ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं जिन्होंने कम समय में ही अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों में एक खास पहचान बना ली है। जिस तरह से यह अभिनेता अपने शो की वजह से हिट हुआ है उसी वजह से शो में काम करने वाले और भी कलाकार लोगों को पसंद आते हैं। कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर भी नजर आते थे जो गुत्थी के किरदार में नजर आते थे और लोगों को सुनील ग्रोवर की अदाकारी भी बेहद पसंद आती थी हालांकि अब वह इस शो में नजर नहीं आते हैं। आइए आपको बताते हैं अब कपिल के शो में काम छोड़ने की वजह से उनकी कैसी हालत हो गई है जिसमें वह आलू प्याज बेचते हुए नजर आ रहे हैं।
सुनील ग्रोवर की ऐसी हो गई है अब हालत
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में काम करके लोगों के दिलों को जीतने वाले सुनील ग्रोवर इन दिनों पाई पाई के मोहताज हो गए हैं। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर इस अभिनेता की तस्वीर सामने आई है उसमें सुनील ग्रोवर आलू प्याज बेचते नजर आ रहे हैं और साथ में उनकी हालत ऐसी है कि वह छोटे-मोटे काम करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस किसी ने भी सुनील ग्रोवर की तस्वीर को देखा है तो सब का यही कहना है कि कपिल शर्मा के शो में काम छोड़ना सुनील ग्रोवर के लिए बहुत महंगा पड़ गया। सुनील ग्रोवर के चाहने वाले भी उनकी इन तस्वीरों को देख कर यकीन नहीं कर पा रहे हैं और आइए आपको बताते हैं सुनील ग्रोवर की वायरल हो रही इन तस्वीरों की क्या सच्चाई है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।
सुनील ग्रोवर की वायरल हो रही इन तस्वीरों की यह सच्चाई
सुनील ग्रोवर की हाल ही में जब सब्जी बेचते हुए तस्वीरें वायरल हुई है तब सभी लोगों का यह कहना है कि कपिल शर्मा के शो में इस अभिनेता को काम नहीं छोड़ना चाहिए था। हालाकि आज भी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच में मनमुटाव है और इसी वजह से हर कोई इस अभिनेता के लिए परेशान नजर आने लगा है। देखते-देखते सभी लोग इस अभिनेता को एक बार फिर से कपिल शर्मा के शो में वापस आने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सुनील ग्रोवर की वायरल हुई है जो उनके आगामी धारावाहिक का दृश्य है जिसमें वह साधारण व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और ऐसी जिंदगी जी रहे हैं इसकी जानकारी दी खुद उन्होंने है कि उनका ऐसा किरदार है जिस वजह से वह इस अंदाज में नजर आ रहे हैं