केवल 8799 में मिल रहा 16 GB RAM वाला ये शानदार स्मार्टफोन, Amazon पर लगी है सेल

Itel के स्मार्टफोंस की सबसे खास बात है कि इसके स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली होते हैं। कंपनी ने हाल ही में एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो कि दमदार फीचर्स के साथ आपके बजट के अंदर भी आने वाला है। यही स्मार्टफोन 16 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। वही इस s23 स्मार्टफोन को आज 12:00 बजे सेल के लिए पेश किया गया। इस फोन को इकॉमर्स साइट अमेजॉन पर सेल किया गया है।

कलर ऑप्शन और वेरिएंट

इस स्मार्टफोन के दो कलर ऑप्शन है एक स्टारी ब्लैक और दूसरा मिस्ट्री व्हाइट। वही इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमें 8GB + 8GB रैम यानी कि खुल 16GB जिससे ₹8799 में लॉन्च किया गया है वही इसका दूसरा वैरीअंट 4GB + 4GB रैम कुल 8GB में आता है।

स्पेसिफिकेशन

यह एचडी प्लस 720× 1600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है। जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है इसका डिस्प्ले 6. 6 इंच का है। उसका फिजिकल रैम 8GB है और वर्चुअल रैम भी 8GB है जो unisoc T606 Soc प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 50mp प्लस एआई सेंसर डुअल रियल कैमरा है सेल्फी कैमरा 8mp का दिया गया है। फोन की बैटरी की बात करें तो यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जोकि 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Leave a Comment