क्या आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं जिसकी कीमत 15,000 से कम हो। आज मार्केट में लॉन्च हो गया है 108 MP वाला Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन वो भी बहुत ही किफायती दामों में। जानकारी के लिए आपको बता दें 22 जून 2023 दोपहर 12:00 से इस स्मार्टफोन की सेल चालू हो जाएगी। आइए जानते हैं इस स्मार्ट फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में
Infinix Note 30 5G Features
कंपनी ने इसे स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दीया है। वहीं प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की बेहतरीन स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन ओएस एंड्राइड 13 पर बेस्ड है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 108-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो की 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। जोकि मात्र 30 मिनट में एक परसेंट से लेकर 75% तक चार्ज कर देगा।इसके साथ ही इसमें डुअल चैनल फास्ट चार्जिंग मिल रही है। इसका बाईपास चार्जिंग फीचर फोन को बहुत ज्यादा गर्म होने से बचाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर विकल्पों ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। जबरदस्त साउंड क्वालिटी के लिए इसमें जेबीएल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
Infinix Note 30 5G Price
स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरीअंट के साथ लॉन्च किया है जिसके आधार पर इसकी कीमत निर्धारित की है। 8 GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹13999 है और 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹14999 है।