ब्रिटिश Car निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने हाल ही में भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रॉनिक Car को लॉन्च किया है, कल कंपनी अपने सभी वैरीअंट की कीमतों की घोषणा करने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दें 25 अप्रैल को एमसी मोटर ने भारत के सबसे छोटे इलेक्ट्रॉनिक कार कॉमेडी वी को लॉन्च किया था, अब कल कंपनी अपने बाकी सभी वैरीअंट की कीमतों की घोषणा करने जा रहे है।
फीचर्स
देसी सबसे छोटी इलेक्ट्रॉनिक कार कॉमेडी ईवीए Car में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।car कार के एक्सीडेंट के बाद करें तो इसमें एलईडी हेड लाइट्स, एलइडी टेल लाइट्स और कनेक्टेड एलइडी डीआरएल दिया गया है। वही इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल आईपॉड से प्रेरित स्टीयरिंग बटन, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, ट्वीटर स्पीकर, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और ड्यूड कलर्ड इंटीरियर देखने को मिलते हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस Car में एयर बैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, टीपीएमएस, डीबीएस, और ईवीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावर और माइलेज
MG MOTOR ने अपनी इस electric Car में 17.3kWh मोटर दी है । जिसे फुल चार्ज करने में तकरीबन 7 घंटे लग जाते हैं, कंपनी के अनुसार इस electric car को फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर चलाया जा सकता है।
कीमत
MG motor ने भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रॉनिक Car comet EV को 25 April को 7.98 लाख रुपए की शुरुआती ( एक्स शोरूम ) कीमत पर लांच किया था। अब कल यानी कि 5 मई को कंपनी अपने बाकी सभी वेरिएंटस की कीमत की घोषणा करने जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें 15 मई से कार की बुकिंग चालू की जाएगी और मई में ही कुछ चुनिंदा शहरों में डिलीवरी भी चालू हो जाएगी।