समर वेकेशंस में यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने कई Summer Special Train चलाई हैं। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए भारतीय रेलवे के माध्यम से पूर्व मध्य रेल के क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत अभी तक 23 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। देश के सभी राज्यों में मई के महीने में गर्मियों की छुट्टियां होती है। कहने का मतलब है , स्कूलों में समर वेकेशंस स्टार्ट हो जाते हैं। और ट्रेन में लगातार भीड़ बढ़ती जाती है। इसी इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए 23 जोड़ी Summer Special Train चलाई जा रही हैं।
इसी क्रम में उधना से बरौनी तक जाने के लिए एक जोड़ी Summer Special Train चलाई जाने का निर्णय लिया जा रहा है। इस ट्रेन की मदद से यूपी बिहार के यात्रियों को यात्रा करने में बेहद आसानी होगी।
आईए देखते हैं ट्रेन और उसके स्टॉपेज-
ट्रेन नंबर 09033/09034 उधना- बरौनी (उधना समर स्पेशल)-
मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर कि रास्ते पर चलाए जाने वाली गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी समर स्पेशल 3 मई से 31 मई 2023 तक हर हफ्ते सोमवार एवं बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,20.56 बजे बक्सर 21.45 बजे आरा ,22.25 बजे पटना, 23.15 बजे बख्तियारपुर एवं 23.45 बजे मोकामा रुकते तीसरे दिन 02.00 हुए पर बरौनी पहुंचेगी।
Summer Special Train की श्रेणियों के बारे में जानकारी-
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि जो Summer Special Train चलने जा रही है उसमे से द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 15 और साधारण श्रेणी के 4 कोच रहेंगे।