आईफोन के मुकाबले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सिक्योरिटी इतनी नहीं रहती है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक open-source नेटवर्क है जिसमें हैक होने का डर लगा रहता है। अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का यूज करते हैं तो अपने मोबाइल settings का विशेष ध्यान रखें क्योंकि एक गलत परमिशन से हैकर आपके फोन को हैक कर सकते हैं। तों चलीए हम आपको एंड्रॉयड फोन की कुछ ऐसी settings के बारे में बताते हैं जिनको आप हमेशा टर्न ऑफ रखें, इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है और डाटा भी लीक नहीं होता है।
लोकेशन हिस्ट्री
यदि आप अपने फोन में लोकेशन हिस्ट्री को हमेशा ऑन रखते हैं तो आप पर गूगल नजर बनाए रखता है। इससे यह पता चलता रहता है कि आप कहां जा रहे हैं क्या कर रहे हैं इस हिसाब से यह आपको ऐड होटल क्लब और शॉपिंग मॉल की जानकारी देता रहता है । लेकिन यदि आप हर वक्त अपना लोकेशन हिस्ट्री ऑन रखते हैं तो इसे तुरंत बंद कर दे। आप एंड्रॉयड की settings में जाकर इसे बंद कर सकते हैं।
नियर बाय डिवाइस
यदि आपके फोन में नियर बाय डिवाइस settings ऑन रहता है तो इससे भी ऑफ कर दे क्योंकि इससे कोई भी आपके स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकता है और उसे हैक भी कर सकता है।
लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन
आप कभी भी अपने फोन में लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन ऑन रखते हैं तो आपके मैसेज यार ईमेल कोई भी आसानी से पढ़ सकता है। इसलिए अपने नोटिफिकेशन को हाइड रखें। इससे यह होगा कि जब भी आपको कोई मैसेज या मेल आएगा तो एक अलर्ट आएगा जिससे कि आप लॉक खोल कर आराम से पढ़ सकते हैं यह आपके लॉक स्क्रीन पर कंटेंट को नहीं दिखाएगा। आपके फोन में यह आपको do not show के नाम से मिलेगा।
डाटा सेविंग
डाटा सेविंग फीचर ऑन होने से मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है क्योंकि यह बैकग्राउंड में इंटरनेट यूज नहीं करने देता है। आप चाहे तो जब जरूरत हो तभी से ऑन करें बाकी समय से ऑफ कर के ही रखें।
पर्सनलाइज्ड एड्स
आप गूगल अकाउंट के अंदर जाकर इस सेटिंग्स को भी बंद कर दें क्योंकि इसकी मदद से गूगल आपको सारी चीजें दिखाता है। गूगल अकाउंट के अंदर डाटा एंड प्राइवेसी नाम से यह एक्शन सेक्सन के नीचे मिल जाएगा।