भारतीय बाजार में जल्द ही Hyundai की ओर से मौजूदा दमदार एसयूवी की इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लाने की तैयारी की जा रही है। आइये जानते हैं अगर Hyundai की ओर से एसयूवी का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन पेश किया गया तो किस मौजूद मॉडल का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन पेश किया जाएगा और इसमें क्या क्या खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
किस एसयूवी का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लाया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai की क्रेटा एक्सयूवी का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लाने की तैयारी चल रही है। हाल ही में इसके इलेक्ट्रॉनिक वर्जन की टेस्टिंग की बात सामने आई है। खबर के मुताबिक कंपनी इसके इलेक्ट्रॉनिक वर्जन का टेस्ट भारतीय सड़कों पर कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में एग्जास्ट और रेडिएटर नहीं दिखाई देंगे जिससे लोगों का अनुमान है कि यह इलेक्ट्रॉनिक क्रेटा हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी Hyundai की Creta की इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लाने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़े :-BYD Atto 3: यह शानदार एसयूवी आपको कर देगी दीवाना, देखे इसके शानदार फीचर्स और कीमत
क्या होगी रेंज
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से जिस इलेक्ट्रॉनिक एसयूवी को पेश करने की संभावना है उसमें कोना इलेक्ट्रिक जैसे फीचर्स और रेंज देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 136 हॉर्स पावर वाली मोटर 39.2 kWh वाली बैटरी दी जा सकती है। जिससे इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 400 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।
क्या होगी कीमत
हीरा रिपोर्ट के मुताबिक ही अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की ओर से 2025 तक भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है। अगर इस इलेक्ट्रिक एक्सयूवी की कीमत की मां की जाती है अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉन्च के वक्त इसकी हिम्मत 20 से 30 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Soucre:- Amarujala
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.