हैचबैक गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर दे रही ये कॉम्पैक्ट SUV, कीमत सबसे कम

भारतीय मार्केट में धीरे धीरे कंपैक्ट एसयूवी कारें लोगों की अधिक लोकप्रिय कारें बनती जा रही हैं। बिक्री के मामले में भी यह कंपैक्ट कारें हैचबैकब कारों को पछाड़ कर आगे आई हैं। आज ऐसे  कंपैक्ट एसयूवी कार के बारे में बात कर रहे जो हॅचबैक कारों के दामों में ही मिल रही है। एक कंपैक्ट एसयूवी कार के अंदर हैचबैक कारों के मुकाबले अधिक स्पेस, ज्यादा कंफर्ट और ग्राउंड क्लियरेंस भी देखने को मिलता है। साथ इसमें एसयूवी वाला फील देने वाली ऊंची सीट्स भी मिल रही हैं। आइए जानते हैं किस प्रकार से Hyundai की नयी कॉम्पैक्ट SUV Exter , ग्रैंड  10 निओस जैसी हैचबैक गाड़ियों से बेहतर विकल्प हो सकती है आपके लिए।

डिस्प्ले

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस कार में फुल डिजिटल डिस्पले दिया है और सेंटर में कलर टीएफटीएम और एमआईडी का फीचर भी दिया है। जिसमें ऑटो मीटर रीडिंग टायर प्रेशर और डिस्टेंस टू एंटी जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां आराम से देखी जा सकेंगी। वहीं ग्रैंड I 10 निओस में केवल कलर टीएफटी ही दिया गया है।

सेफ्टी फीचर

अगर आप इन दोनों गाड़ियों के सेफ्टी फीचर को कंपेयर करते हैं तो ग्रैंड I 10 निओस मे 6 एयरबैग दिए गए हैं जिसमें से केवल 4 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर काम करते हैं जबकि हुंडई एक्सटर में 6 एयर बैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं।

डैशकैम

जैसा कि हम सभी जानते हैं डैशकैम कैमरे को आफ्टर एक्सेसरीज माना जाता है।लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें हुंडई Exter  में यह कैमरा बतौर फीचर दिया जा रहा है। इमरजेंसी के वक्त यह कैमरा बहुत ही यूज़फुल होगा और यह कैमरा ड्राइविंग के साथ-साथ आईडल रहने पर भी रिकॉर्डिंग करेगा।

सिंगल पेन सुनरूफ

सिंगल पेन सनरूफ के मामले में यह कार ना केवल ग्रैंड I 10 निओस को टक्कर देती हुई नजर आ रही है बल्कि इसने इस मामले में टाटा पंच को भी कड़ी टक्कर दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें इस कार में सिंगल पेन सुनरूफ दिए गए हैं, और यह कार भारत में सबसे सस्ती और छोटी साबित होगी।

लॉन्च और कीमत

अगर आप Exter को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बता दें यह कार मार्केट में 6 जुलाई को लांच की जाएगी। नई कीमत की बात की जाए तो अभी इसकी आधिकारिक कीमत की कोई भी जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत ₹6 लाख तक हो सकती है। और मार्केट में यह कार टाटा पंच, सिट्रोन C3, मारुति फ्रॉक्स, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी जबरदस्त गाड़ियों को टक्कर देते हुए नजर आएगी।

Leave a Comment