लंबे समय से भारतीय मार्केट में Honda की Honda elevate का इंतजार हो रहा था। जिस पर से आज फाइनली पर्दा उठ चुका है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी की कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दमदार कार होने वाली है। Honda के 75 वीं वर्षगांठ पर यानी कि आज इसे अनवील कर दिया गया है। कंपनी द्वारा होंडा elevate को इंडिया से ग्लोबल अनवील किया गया है इस प्रोग्राम के दौरान कंपनी ने बताया कि कम्पनी के लिए सबसे बड़ा एक्सपोर्ट है भारत ही रहा है।
कंपनी के मुताबिक भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनामी रही है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए Elevate को अनवील किया । कंपनी ने इसमें दमदार फीचर्स दिए हैं तो चलिए जानते हैं इसकी फीचर्स के बारे में
दो कलर वेरिएंट् में इस कार को किया गया अनवील
आपको बता दें कंपनी ने दो कलर वेरिएंट् में इस कार को अनवील किया है। कंपनी के मुताबिक कार में काफी स्पेस दिया गया है जिससे की अगर आप फैमिली के साथ कहीं बाहर जाते हैं तो आपको इसकी स्पेस को लेकर की कोई भी परेशानी नहीं होगी। बता दिया एक मिडसाइज सेगमेंट की कार है। लेकिन फिर भी इसमें एसयूवी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों का ऑप्शन मिलता है इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। कार में रियर सीट रिमाइंडर रियर पार्किंग सेंसर, हील होल्ड असिस्ट समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। कार एडवांस इंटीरियर फीचर से लैस है। कहीं आप honda connect के जरिए कार की सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का भी आनंद ले सकते हैं। हालांकि कार को फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग कंपनी जुलाई महीने से शुरू कर देगी।
फीचर
इसमें एलिवेट के फ्रंट और रियर में LED लाइट्स मिलता है। वहीं इसके केबिन को काफी आरामदायक बनाया है इसके साथ ही इसका केबिन बेहद ही स्टाइलिश है। बात करें डाइमेंशन की तो नई का 4,312mm लॉन्ग, 1,790mm वाइड और 1,650mm टाल है। इस कार का व्हील बेस 2,650mm का है। सामान रखने के लिए इस कार में 458 लीटर का बूट दिया गया है। एलिवेट में स्मार्ट कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।