HERO की सब-कंपनी Vida ने की अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती, यहाँ देखें डिटेल्स

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के द्वारा सब ब्रांड Vida के अंतर्गत अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 प्रो और V1 प्लस लॉन्च किया जा चुका है। अब यह दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए तैयार है। ब्रांड के द्वारा दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस में कटौती की घोषणा की गई है। V1 प्लस की कीमत 1,19,900 रुपए एक्स शोरूम (एक्स शोरूम) और VIDA V1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 13,990 रुपए रहेगी। इसी के साथ इसमें पोर्टेबल चार्जर और फेम-2 सब्सिडी की लागत भी मिलती है।

शुरू हो चुकी है 8 नए शहरों में Vida V1 की प्री बुकिंग-

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के अधिक से अधिक ग्राहकों को टारगेट करने के लिए ही इनकी कीमत में कटौती की गई है। लेकिन पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में उन राज्यों की सब्सिडी के अकॉर्डिंग ही इन इलेक्ट्रिक स्कूटरो की कीमत काफी अलग-अलग होंगी। आपको बताना चाहेंगे कि आठ नए शहरों में भी Vida V1 की प्री बुकिंग पहले ही स्टार्ट की जा चुकी है और डिलीवरी भी बहुत जल्द ही स्टार्ट की जाएगी।

दोनों ईवी की रेंज-

लाइन अप में V1 प्रो V1 प्लस से भी ऊपर है। दोनों स्कूटर्स का डिजाइन सेम है। दोनों ही इजी रिमूवल बैटरी के साथ मिल रही है। V1 Plus की बैटरी कैपेसिटी 3.44 kWh है, वहीं V1 प्रो का बैटरी पैक 3.94 kWh है। इसीलिए Vida V1pro की राइटिंग रेंज 165 किलोमीटर है, लेकिन V1 प्लस की रेंज 143 किलोमीटर है।

मोटर और टॉप स्पीड-

दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिल रहे हैं। दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से है।

शुरू होने जा रहा है 100 शहरों में ऑपरेशन-

2023 साल खत्म होने से पहले ब्रांड वर्तमान में 100 शहरों में अपनी प्रजेंट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। यह पूरे देश में अपने ऑपरेशन को तेजी से बढ़ाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के विस्तृत डीलर नेटवर्क की हेल्प ले रहा है। इसने पहले ही जिन आठ नए शहरों में विस्तार योजना शुरू की है, वे शहर हैं- पुणे, अहमदाबाद, नागपुर, नासिक, हैदराबाद, चेन्नई, कालीकट और कोच्चि।VIDA पहले से ही बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली में है। VIDA के वर्तमान में बेंगलुरु और जयपुर में एक्सपीरियंस सेंटर और दिल्ली में पॉप अप स्टोर हैं।

Leave a Comment