Hero जल्द लेकर आ रही मार्केट में अपनी पावरफुल सुपर बाइक Xtreme 440, देखें पूरी डिटेल्स

मार्केट में आज कल दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपनी नई नई गाड़ियां पेश कर रही हैं। इसी बीच हीरोमोटोकॉर्प भी अपनी प्रीमियम बाइक योजनाओं को लेकर विशेष ध्यान दे रही है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी नयी 440cc मोटरसाइकिल को 2024 तक मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। आइए जानते हैं इस मोटरसाइकिल से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

Xtreme 440

रिपोर्ट के मुताबिक इस मोटरसाइकिल को xtreme 440 नाम से पुकारा जाएगा और इस बाइक में हाल ही में लॉन्च हुई Harley Davidson X440 इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह मोटरसाइकिल मार्केट में उपस्थित KTM, Royal Enfield और Husqvarna को टक्कर देती हुई नजर आएगी।

कंपनी अपनी इस अपकमिंग बाइक के लिए ग्राहकों की डिजाइन प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए काफी उत्सुक थी जिसके लिए उन्होंने इन दोपहिया वाहनों पर एक प्रयोग भी किया। जिसमें उन्होंने दोनों बाइक Harley Davidson X440 और Xtreme 440R को बिना किसी ब्रांड लेबलिंग और प्रोडक्ट नाम के उन्हें दिखाया गया। जिससे उन्हें इस बाइक को लेकर ग्राहकों की पहली प्रतिक्रिया का पता चल सके।

जानकारी के लिए आपको बता दें वर्तमान समय में हीरो मोटोकॉर्प तीन प्लेटफार्म पर काम कर रही है जिसमें पहला है 210 cc लिक्विड कूल्ड मोटर जो कि Karizma XMR 210 में देखने को मिलेगा, दूसरा 440 cc एयर कूल्ड इंजन जोकि हार्ले डेविडसन को पावर देगा, और तीसरा है 420 cc लिक्विड कूल्ड इंजन जोकि हीरो की नई लाइनअप बाइक में देखने को मिलेगा। हालांकि 420cc बाइक को मार्केट में आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।

हीरोमोटोकॉर्प अपनी प्रीमियम बाइक पर काफी फोकस होकर काम कर रहा है क्योंकि इस सेगमेंट की बाइक में कंपनी को लगातार अच्छी ग्रोथ हासिल हो रही है।100cc और 110 cc सेगमेंट की बाइकों में इन्होंने अपने पांव अच्छे से जमाए हुए हैं, और अब यह 210 सीसी सेगमेंट में ग्रोथ बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं।’

Leave a Comment