हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना फोर-वाल्व वाला नया मोटरसाइकिल पेश किया है। 15 जून यानी आज से इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप भी एक शानदार फीचर्स वाली मोटरसाइकल को लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और इसकी कीमत
सबसे पहले हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की Hero Xtreme 160R 4V बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 163cc इंजन दिया गया है इस बाइक में USD फ्रंट Forks और सिंगल रियर शॉक जैसे फीचर मिलेंगे, वही इस बाइक में नई पेंट स्कीम मिलेगी यह डुएल-टोन ऑप्शन के साथ मिलने वाली है। बाइक में स्प्लिट सीट का सेटअप भी दिया जाएगा वही आपको इस मोटरसाइकल में सिंगल पीस सीट भी ऑफर की जाएगी, Hero Xtreme 160R 4V फाइव-स्पीड गियर बॉक्स से लैस है।
Hero Xtreme 160 4V के फीचर्स
आपको इस बाइक में फुली डिजिटल कंसोल मिलेगा, फीचर की बात करें तो यह स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर फ्यूल-लेवल रीडिंग और टाइम जैसे फीचर के साथ आता है वहीं इस बाइक में आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के ज़रिये कनेक्ट कर सकेंगे, जिससे आप राइडिंग के समय अपने स्मार्टफोन में आए SMS और कॉल नोटिफिकेशन को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।
Hero Xtreme 160 4V के तीन वेरियंट और उनके कीमत
हीरो कंपनी की यह मोटरसाइकिल 3 वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है, पहले वेरिएंट की बात करें तो यह Standard है, जिसकी कीमत कीमत ₹1,2,7300 है, दूसरे वेरियंट की बात करे तो यह Connected जो कि ₹1,32,800 कीमत में उपलब्ध होने वाली है और इसके तीसरे वेरियंट की बात करें तो इसका तीसरा वेरियंट Pro है जिसकी कीमत 1,36,500 है।