Hero MotoCorp भारतीय बाजार में अपनी सस्ती और शानदार माइलेज देने वाली बाइक Hero Passion Xpro को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक की शूटिंग टीवी और डिजिटल एडवरटाइजमेंट के लिए शुरू कर दी है। 5 शॉट्स द्वारा यह जानकारी मिली है कि इस पाइप में कुछ नए बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, और यह बाइक स्पोर्टी लुक में आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक होंडा की शाइन हंड्रेड और बजाज की प्लैटिना 110 को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आएगी।
Hero Passion XPro
रिपोर्ट के मुताबिक हीरो की नई बाइक पैशन एक्सप्रो का विज्ञापन शूट चालू हो चुका है, विज्ञापन शूट के चलते बाइक की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिससे पता चलता है कि इस नई बाइक में विंडस्क्रीन का नया डिजाइन होगा जो कि फुल ब्लैक कलर में आएगा साथ ही इसमें फ्यूल टैंक के काउल में भी डिजाइन में बदलाव किया जाएगा जिससे कि बाइक को एक नया लुक मिलेगा। बाइक और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें नई स्कीम मैट फिनिश पेंट का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में एक्साइज का डीआरएल दिया गया है और कंपनी ने इस बाइक में नए हेडलैंप और डिवाइस डिजाइन दी है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है।रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक के जल्द ही लांच होने की उम्मीद है।
कितनी पावरफुल है
Hero ने अपनी नई बाइक में 110cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है जोकि 7000 आरपीएम पर लगभग 8 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 9NM का पीक टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 4- स्पीड गियर बॉक्स भी दिया है।
कीमत और मुकाबला
Hero द्वारा लांच की जाने वाली इस न्यू बाइक की कीमत पुरानी बाइक की कीमत अधिक होने की पूरी संभावना है। लोगों का अनुमान है कि यह बाइक 70 से 75 हजार रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली ) के प्राइस रेंज में मार्केट में उपलब्ध होगी। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में टीवीएस स्टार सिटी प्लस, हौंडा शाइन 100 और बजाज प्लैटिना 110 को टक्कर देती हुई नजर आएगी।