एकबार फिर से दिलों पर राज करने आ रही Hero की शानदार बाइक Passion Plus, कीमत केवल 76 हजार से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से पैशन प्लस को एक बार फिर से करीब तीन साल बाद भारतीय बाजार में उतारा गया है। मालूम हो साल 2020 में कंपनी ने अपनी बाइक पैशन प्लस को बाजार से हटा दिया था। लेकिन कंपनी ने अपनी इस बाइक को एक बार फिर से लॉन्च किया है जो की अब नयी सुविधाओं के साथ आया है तो चलिए जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प की ओर से पैशन प्लस में इस बार क्या कुछ नया मिलने वाला है

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से इस नई हीरो पैशन प्लस के डिजिटल एनालॉग क्लस्टर में इस बार i3S बटन, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल गेज, हेडलाइट इंडिकेटर और टर्न इंडिकेटर्स जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है। यह आपको एक बेहतर राइड एक्सपीरियंस प्रदान करने वाली है। वहीं इसमें इंटिग्रेटेड मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है, जिसकी वजह से आप रस्ते में फोन चार्ज भी कर सकते हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी पैशन+ एक बेहतर स्टाइल और कंफर्ट फीचर्स के साथ पेश किया है।

इंजन

हीरो मोटोकॉर्प की इस नई हीरो पैशन प्लस में 100cc का BS-VI और OBD-2 कंप्लायंट इंजन लगा है, यह 8000 rpm पर 5.9 किलोवॉट का पावर आउटपुट और 6000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में पेटेंट i3S टेक्नॉलजी लगी है जो की बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी प्रदान करने वाला है।

कीमत

अब देश भर में यह नई पैशन प्लस हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 76,301 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक, ब्लैक के साथ नेक्सस ब्लू और ब्लैक के साथ हैवी ग्रे में पेश किया गया है।

Leave a Comment