टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गयी Hero की दमदार बाइक Karizam 210, जाने कब होगी लांच और क्या होगी कीमत

Hero Karizma 210 को लांच होने से पहले टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर स्पॉट किया गया है। जिसमें बाइक की साइड प्रोफाइल दिखाई दे रही है जो की डीलरशिप इवेंट में लीक हुई तस्वीरों से काफी मिलती-जुलती है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में और क्या नया पता चला

Hero Karizma 210 Look

कंपनी ने इस बाइक को काफी जबरदस्त और स्पोर्टी लुक में पेश किया है। जारी किए गए स्पाई शॉट्स के मुताबिक इसमें दी गई शार्प एलइडी हैडलाइट और लार्ज साइड पैनल इसके लोग को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। तस्वीरों में फ्यूल टैंक का साइज पहले से बड़ा नजर आ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस बाइक को
सुपर स्पोर्ट बाइक में ना पेश करके स्पोर्ट्स टुरर में पेश कर सकता है क्योंकि तस्वीर में हेंडलबार काफी ऊंचा दिखाई दे रहा है।

Hero Karizma 210 engine and power

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने बाइक में 210 cc का इंजन दिया जायेगा। जो कि 25 बीएचपी का पावर और 30 NM का टार्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह मोटरसाइकिल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकस और मोनोशॉक पर चलेगी वही इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेगा। हालांकि कंपनी द्वारा अब भी इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Hero Karizma 210 launch date and price

उम्मीद की जा रही है Hero Karizma 210 को इस साल अगस्त तक मार्केट में उतारा जा सकता है।वहीं इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2 लाख तक हो सकती है। मार्केट में इस मोटरसाइकिल की टक्कर Yamaha YZF R15 और KTM RC 200 से हो सकती है।

Leave a Comment