GNWL or TQWL: भारतीय रेल एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा साधन है । रेलवे से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं । गौरतलब है कि यह साधन सबसे सस्ता होने के कारण इसमें भीड़ भी सबसे ज्यादा होती है । इसलिए कहीं जाने से बहुत पहले ही लोग रेलवे में सीट्स (Bearth) की रिजर्वेशन (Reservation) कराते हैं ताकि यात्रा के दौरान उन्हें कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिल सके और वह आराम से यात्रा कर सकें।
हालांकि ऐसा हमेशा होता नहीं है कि आप टिकट बुक करें और कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) मिल ही जाए क्योंकि रेलवे का ऐसा नियम है कि सीट फुल होने के बावजूद 200 से 300 यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलता है ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करता है तो वेटिंग वाले यात्रियों को भी टिकट मिल जाए और वह सीट बेकार ना जाए ।
यह भी देखें:-भारतीय रेलवे Station के लिए उठाएगी यह कदम, बीमार और वृद्धजनों को मिलेगी राहत
जो लोग ट्रेन से अक्सर यात्रा करते हैं और यात्रा से पहले टिकट बुक करते हैं उनके साथ कभी न कभी तो ऐसा जरूर हुआ होगा की टिकट लेने वक्त उन्हें वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) मिला हो। हालांकि, एक बात यात्रियों ने जरूर गौर किया होगा कि अगर कुछ दिन पहले टिकट बुक करने पर वेटिंग आता है तो उसे जनरल वेटिंग (GNWL) कहते हैं लेकिन यात्रा के 1 दिन पहले यानी कि तत्काल में टिकट बुक करने पर भी वेटिंग टिकट मिल जाता है जिसे तत्काल वेटिंग (TQWL) कहते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं GNWL या TQWL दोनों में से कौन सी टिकट पहले कंफर्म होती है ।
यह टिकट होगी पहले कंफर्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें की वेटिंग लिस्ट में सबसे पहले वरीयता जनरल वेटिंग (GNWL) को दी जाती है यानी कि जब तक जनरल वेटिंग (GNWL) टिकट कंफर्म नहीं हो जाती तब तक तत्काल वेटिंग (TQWL) कंफर्म नहीं होती इसलिए यह साफ जाहिर है कि तत्काल वेटिंग की कंफर्म होने की संभावना काफी कम यानी कि ना के बराबर होती है।
तो यह है तत्काल वेटिंग (TQWL) कंफर्म ना होने की वजह
आपकी जानकारी के लिए बता दें की तत्काल में वैसे लोग ही टिकट बुक करते हैं जिन्हें कुछ जरूरी काम होता है इसलिए वे जल्दबाजी में तत्काल टिकट कराते हैं । इस वजह से उनके टिकट कैंसिल करने की संभावना बहुत ही कम यानी कि नगण्य में होती है । इसलिए जब टिकट कैंसिल ही नहीं होगा तो वेटिंग कंफर्म कैसे होगा ।
अगर आपको भी तत्काल में वेटिंग टिकट मिल गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है चार्ट प्रिपेयर्ड होने के बाद अगर आपका वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होता है तो वह ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है ।