अगर आप किफायती दाम में हाई स्पीड Internet चाहते हैं तो रिलायंस जिओ फाइबर आपके लिए तगड़ा प्लान लेकर के आया है। यह प्लान ₹899 वाला है। इस ₹899 मंथली रेंटल वाले प्लान को नए यूजर 3, 6 और 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करवा सकते हैं। जो यूजर इस प्लान को 12 दिन के लिए सब्सक्राइब करवाते हैं उन्हें 30 दिन की वैलिडिटी एक्स्ट्रा भी मिलेगी। कंपनी इस प्लान में Internet यूज करने के लिए फेयर यूसेज पॉलिसी यानी कि FUP के साथ हर महीने 3.3 जीवी डाटा दे रही है।
550 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस
..यह प्लान 14 ओटीटी एप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा। जिसमें आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार सोनीलिव जी 5 वोट सेलेक्ट और इरोज नाउ का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान लेने पर आपको जिओ सिनेमा और जिओ सावन ऐप का फ्री एक्सेस मिलेगा। वह इस प्लान के सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको फ्री वॉइस कॉलिंग और 550 से ज्यादा टीवी चैनल का भी एक्सेस मिलेगा।
₹799 वाला प्लान
जिओ फाइबर के 799 वाला प्लान लेने पर आपको 100 एमबीपीएस की अपलोड डाउनलोड स्पीड मिलती है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड Internet डाटा ऑफर कर रही है। अगर यूजेस इस्लाम को 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करते हैं तो यूजर को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 30 दिन की ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान लेने पर आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा और साथ ही 400 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में आपको इरोज नाउ अल्ट बालाजी यूनिवर्सल प्लस और लायंसगेट प्ले जैसे एप का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में कंपनी की तरफ से जिओ एप्स भी ऑफर किया जा रहा है