amazon सेल में पाए जबरदस्त ऑफर, iphone samsung से लेकर oneplus तक फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट

जल्द ही amazon पर ग्रेट समर सेल शुरू होने वाली है। आपको बता दें amazon की सेल 4 मई की रात 12:00 बजे से शुरू होगी। लेकिन जो भी अमेजॉन प्राइम मेंबर्स है वह amazon के इस सेल को 12 घंटे पहले ही एक्सेस कर सकते हैं। ऐमेज़ॉन ने ज्यादातर डील्स को रिवील कर दिया है। इसमें आपको 5G और 4G स्मार्टफोन बेहद सस्ते दाम में मिलने वाला है।

amazon के इस ग्रेट समर सेल में आपको सैमसंग गैलेक्सी m14, xiaomi 12 pro, oneplus 10 pro, iQOO Neo 7, iPhone 14 जैसे स्मार्टफोन आप कम कीमत में पा सकते हैं तो आइए जानते हैं सेल में मिल रहे खास ऑफर को डिटेल से

5G फोन

अगर आप सबसे सस्ता 5G फोन चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी m14 5G स्मार्टफोन हाल ही में लांच हुआ सबसे सस्ता स्मार्टफोन है क्योंकि आप इसे सेल में केवल ₹12490 में पा सकते हैं।आप इसमें बैंक ऑफर के डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल आपको यह फोन 15000 से कम कीमत पर मिल जाएगा। बता दे मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी का यह फोन ₹14999 की कीमत पर लांच किया गया था। वही आप iQOO Z6 Lite 5G को मात्र ₹15000 से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आपको यह फोन ₹12499 में मिल सकता है। कंपनी ने इस सेट को पिछले साल लॉन्च किया था।

आधी कीमत पर पाए आईफोन

अगर आप आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे कम कीमत में पा सकते हैं। वही आप इसे एक्सचेंज ऑफर पर लेते हैं तो आपको यह फोन और भी सस्ता पड़ेगा। आपको बता दे ₹12901 के डिस्काउंट के बाद आईफोन फोर्टीन आपको ₹66999 में मिल जाएगा।

वहीं यदि आप एक बेहतर डील चाहते हैं तो आप वनप्लस के फोन भी ट्राई कर सकते हैं। अमेजॉन की सेल में आपको वनप्लस 10 प्रो ₹54999 की कीमत पर मिल जाएगा। वही वनप्लस 10r को आप ₹29999 में खरीद सकते हैं। फिलहाल मार्केट में यह फोन ₹31999 में बिक रहा है।

Leave a Comment