Force की दमदार ऑफ रोडिंग कार Gurkha 5-Door टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, अपने सेगमेंट में है सबसे शानदार

Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी 5 डोर Jimny को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और अब भारतीय मार्केट में Force Gurkha 5-Door बहुत जल्द दस्तक देने वाली है। Force Gurkha 5-Door को पिछले एक साल में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लॉन्च के बाद ये गाड़ी मारुति जिम्नी को टक्कर देने वाली है। वहीं हाल ही में एक बार फिर फोर्स गुरखा टेस्टिंग के दौरान देखी गई है।

इंजन

इसके इंजन की बात करें तो फोर्स गुरखा 5-डोर में 2.6 लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है , जो 9bhp की पावर और 250Nm का पीक टार्क जनरेट करेगा। Force Gurkha 5-Door एसयूवी में मोनो-स्लैट ग्रिल, काले रंग का बम्पर, square windows, सर्कुलर LED DRL दिख सकते हैं इसके साथ ही इसमें हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी जोड़े जा सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें फेंडर पर फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, ऑफ-रोड-बायस्ड टायरों और डोर-माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

फीचर्स

इसकी टेस्टिंग के दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसके अनुसार इसमें भी बड़े 5-स्पॉक 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इसके हेडलाइट की झलक भी देखने को मिली है, हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल में एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलाइट क्लस्टर दिया जाएगा। 3-डोर गुरखा की तरह Force Gurkha 5-Door में टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील दिया गया है।

कीमत

इसके सीटिंग लेआउट को देखे तो 5-डोर गुरखा में 3-रो सीटिंग लेआउट, सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्टन सीटें दी जाने वाली है। सिक्योरिटी फीचर्स से लैस इसमें ड्यूल एयरबैग, रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर दिए जा सकते हैं। इस साल फेस्टिव सीजन में इसे लांच किया जा सकता है वहीं इसके कीमत को लेकर अनुमान लगाय जाए तो इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

 

 

Leave a Comment