आजकल हर दूसरा व्यक्ति चाहता है कार का अधिक से अधिक माइलेज। कहने का मतलब है हर कोई चाहता है कि उसकी कार अधिक से अधिक माइलेज दे। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसी टिप्स जो बढ़ा देंगे आपकी Car का Mileage।
ऐसे बढ़ाएं Car Mileage –
क्या आप भी ढूंढ रहे हैं अपनी कार का माइलेज बढ़ाने के लिए कोई आसान उपाय? अगर ऐसा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आए हैं। हम आपको बताएंगे कि कार के माइलेज को आसानी से कैसे बढ़ाया जा सकता है। अगर हम पेट्रोल और डीजल के दामों पर नजर डालें तो वह तेजी से बढ़ते हुए नजर आएंगे। ऐसे समय में अगर हमारी कार माइलेज भी कम दे रही है तो ना केवल हमारी जेब खाली होती है बल्कि हमारी कार की परफॉर्मेंस पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए माइलेज को बेहतर बनाने के लिए सही कदम उठाना किसी भी कार चालक के लिए बहुत जरूरी है।
इंडिया जैसे शहरों में कार खरीदने के लिए सबसे पहले प्राइस और माइलेज को देखा जाता है। तो अगर हम बचाना चाहते हैं, कार का खर्च तो, माइलेज पर देना होगा अधिक ध्यान। इसलिए हम आपके लिए नीचे कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी कार का माइलेज तो बढ़ा ही सकते हैं साथ ही जेब खाली होने से भी बच सकते हैं।
देखें टिप्स –
1.अपनी कार को आराम से चलाएं- कुछ लोग ड्राइविंग बहुत ही रफ करते हैं, जो की बहुत ही बुरी आदत होती है। हमें बहुत जल्दी-जल्दी ब्रेक नहीं लगाना चाहिए और नाही तुरंत तुरंत एक्सीलरेटर लेना चाहिए। ऐसा करने से कार का माइलेज बिगड़ जाता है। हमें हमेशा एक तय स्पीड में कार ड्राइव करना चाहिए।
2. कार की देखरेख अच्छे से करें- अगर आप चाहते हैं अपनी कार के माइलेज को बढ़िया रखना तो, कार की मेंटेनेंस पर अधिक ध्यान देना होगा। समय-समय पर इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और स्पार्क प्लग जैसी चीजों को चेंज करते रहना चाहिए। इससे कार की परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों ही बेहतर होंगे।
3. CAR के अकॉर्डिंग सही फ्यूल यूज़ करें-
अपनी कार के लिए सही फ्यूल को यूज में लाए। इसके लिए आप कंपनी की सलाह भी ले सकते हैं। जिस फ्यूल के लिए कंपनी रिकमेंट करती है आप उसे ही लीजिए। इससे भी आपकी कार का माइलेज बढ़ेगा।
4. कार पर अधिक वजन ना लोड करें- कार का अधिक वजन, इंजन पर अधिक दबाव डालेगा। इसलिए अपनी कार में अननेसेसरी सामान को नहीं लादना चाहिए, इससे आपके कार की परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा।
5. क्रूज कंट्रोल का यूज करें- अगर आपकी कार में क्रूज कंट्रोल फीचर है तो आप इसको हाईवे पर यूज करना ना भूलें। इस फीचर की मदद से कार एक तय स्पीड में चलती है। आपको कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है इस फीचर के माध्यम से ही आपकी कार एक फिक्स स्पीड पर चलती रहेगी और आपके माइलेज को बढ़ाएगी।