Flipkart Big Saving Day पर चल रहा बंपर डिस्काउंट, टीवी, मोबाइल, AC, कूलर पर मिल रहा जबर्दस्त छूट

Flipkart big saving days sale चालू हो चुकी हैं। स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन एयर कंडीशनर से लेकर सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, साथ में एडिशनल बैंक ऑफ़ अभी मिल रहा है। आइए जानते हैं इस फ्लिपकार्ट सेल के बारे में और भी विस्तार से।

कब से कब तक चलेगी सेल

यह सेल 10 जून से यानी कि आज से चालू होगी और 14 जून तक चलेगी।

Hdfc और kotak बैंक कार्ड पर मिलेगा 10%डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर अगर आप स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इसमें वीवो रेडमी एप्पल जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन का पेमेंट एचडीएफसी या कोटक बैंक के अकाउंट से करने पर 10% का डिस्काउंट मिल रहा है।

क्या हैं ऑफर?

Flipkart big saving days sales मैं मोबाइल, टीवी,एडिशनल इलेक्ट्रॉनिक, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज और दूसरे सभी प्रोडक्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। जैसे कि POCO M4 5G स्मार्टफोन इस ऑफर के तहत ₹10999 में मिल रहा है वही iphone11 ₹37,999 की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।
इसके अलावा गूगल पिक्सेल 6A ₹25999 में मिल रहा है, Samsung Galaxy f23 5G, ₹13499 में, realme 10 Pro 5G ₹17,999 में मिल रहा है। वही आपको होम अप्लायंसेज पर 75% तक की छूट मिलती है जैसे oneplus Smart TV ₹12499 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं वही Thomson Smart TV को आप ₹13499 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के साथ-साथ आप अगर चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करते तो उस पर भी आपको एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा साथ में आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Leave a Comment