Facebook और instagram यूजर्स को देने होंगे प्रतिमाह 699 रूपये, जाने क्या है Meta का नया प्लान

ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स को भी भारत में पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए भुगतान करना पड़ेगा। इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा ने भी पैड सब्सक्रिप्शन सर्विस को लांच करने की घोषणा की है। आइए जानते हैं विस्तार से क्या है यह ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन, सब्सक्रिप्शन के लिए कितना पे करना होगा इस सब्सक्रिप्शन को लेने से हमें क्या लाभ मिलेंगे।

क्या है पेड ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन

पेड ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन स्पेशली उन लोगों के लिए है जो इन सोशल साइट पर अपनी या अपने बिजनेस की पहचान बनाना चाहते है। जिन अकाउंट्स को ब्लूटिक मिला होता है वह एक विश्वसनीय अकाउंट होते क्योंकि उनके सोशल अकाउंट को सोशल मीडिया कंपनी द्वारा पूरी तरह से वेरीफाइड किया जाता है।

पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन चार्जेस

रिपोर्ट द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को ₹699 प्रतिमाह देना होगा। हालांकि कंपनी के मुताबिक पैड ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन का प्राइस यूजर के लोकेशन और उसके अकाउंट पर निर्धारित करेगा।

कैसे प्राप्त करें पेड ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन

ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को अपनी आईडी वेरीफाई कराना होता है।

पेड ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन के फायदे

पेड ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन मिलने से फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के इंडिविजुअल या बिजनेस अकाउंट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा ज्यादा से ज्यादा रिकमेंड किया जाएगा या क्या है सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।जिससे उनके अकाउंट की रीच बढ़ सके, ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बारे में जान सके। इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स को एक विश्वसनीय पहचान मिल सके।

Leave a Comment