जब बात घर की होती है, तो हम सभी की यही इच्छा होती है कि हमारा घर सबसे अलग व खास हो। अपने आराम की सभी चीजों को उस घर में मुहैया कराने के लिए हम तमाम कोशिशें करते हैं। यूं तो हम सभी के लिए हमारा घर खास होता ही है, लेकिन दुनिया भर में ऐसे कई घर होते हैं, जो हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं। इन घरों को यूनिक डिजाइन इन्हें दुनिया के किसी भी घर से अलग बनाता है। ऐसा ही एक घर है बंगलोर में, इस घर में छोटी सी चम्मच से ले कर पर्दे, चादर सब कुछ लाल सफ़ेद है यहाँ तक की इस घर में पुरुष भी लाल सफ़ेद पहनते हैं वहीँ महिला अपना श्रृंगार करने के लिए भी लाल और सफ़ेद रंग का ध्यान रखती है, इनके पास गाड़ी भी लाल सफ़ेद कलर की है, तो है न यूनिक, तो चलिए जानते है इनके बारे में की आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।
आपको बता दे इस घर में सब कुछ लाल है और इस घर में सभी महिला और पुरुष भी लाल कपड़े पहनते हैं। लेकिन आप एक और चीज जान कर हैरान रह जाएंगे कि घर के मालिक का नाम है मिस्टर 7 राज, इसके पीछे की क्या वजह है चलिए जानते है
पिछले 40 सालों सब कुछ है लाल और सफ़ेद
घर के मालिक ने बताया की हमारे स्प्रिचुवल फॅमिली का रूल सिर्फ सफ़ेद कपड़े पहनना है उन्होंने बताया की 40 साल के पहले उन्होंने बिसनेस की शुरुआत की जिसके लिए उन्होंने ड्रेस कोड के साथ रेड टाई को लगाना शुरू किया और फिर यहाँ से लाल और सफ़ेद का सिलसिला शुरू हो गया। आपको बता दे इस घर में लाल और सफ़ेद का चलन पिछले 40 सालों से है। इस घर में सोफे, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, यहाँ तक की किचन पर कमरे का इंटरियर भी पूरा लाल और सफ़ेद है। इस घर में आपको लाल और सफ़ेद का पूरा कलेक्शन मिलेगा। घर में मौजूद पर्दे, स्विच, स्लीपर्स सभी लाल और सफ़ेद है। इसके साथ ही घर में ज्वैलरी, वॉच का भी कलेक्शन भी रेड एंड वाइट है।
यूनिक नाम मिस्टर 7 के पीछे की वजह
वही इस घर के मालिक ने अपने नाम के पीछे की भी वजह बताई उन्होंने अपने यूनिक नाम मिस्टर 7 के पीछे की वजह बताए हुए कहा कि नाम से जाति का पता नहीं चलता है और इसी को ध्यान में रखकर उनके पिता जी ने उनका नाम 7 रखा। आपको बता दे इनके कोट में भी 7 लिखा हुआ है। इतना ही नहीं यह जो गाड़ी यूज़ करते हैं उसका नंबर भी 7777 है यह जो कोट पहनते हैं उसमें भी 7 बटन होते हैं। इतना ही नहीं इनके हर कोट का पॉकेट भी साथ है। पेंट में भी 7 पॉकेट्स हैं। इन्होंने सात नंबर का कंसेप्ट पुरी तरह से अपनी लाइफ के साथ जोड़ लिया है इतना ही नहीं आप यह सुनकर हैरान हो जाएंगे कि इनको भाषा भी 7 आती है जी हां आप को बता दे इनको कैन्नेड़ा, तेलुगू, तमिल, मलयालम, मराठी, हिंदी, इंग्लिश आती है। इसके साथ इन्होने जो फोन रखा है वह भी रेड और वाइट है।