बस 2700 में पाए लाखों रुपए वाली Vantilated Seats का मजा, जाने कैसे-

Vantilated Seats आज कल कारों में काफी लोकप्रिय हो रही है। अधिकतर लोग गर्मियों में ऐसा होता है। गर्मियों अगर दूर का सफर करना हो टो सबसे सुविधाजनक वेंटीलेटेड सिट्स ही होती है। वेंटिलेटेड सिट्स गर्मियों में सफर के दौरान पसीना नहीं आने देती है।

Vantilated Seats के लिए सिट्स में छोटे छोटे छेद दिए होते है। इनमे मोटर फैन की वजह से हवा आती रहती है। जिसपर बैठे व्यक्ति को ठंडक मिलती रहती है। यह फीचर्स आमतौर पर टॉप एंड वेरियंट या मध्यम वैरीअंट कारों में ऑफर की जाती है। ऐसे में इस फीचर वाली कार की कीमत ज्यादा होना स्वाभाविक है। लेकिन अगर आप बिना वेंटिलेटेड सीट वाली कार खरीदते हैं तो उसमें भी Vantilated Seats का मजा ले सकते हैं।

मात्र 2700 रूपये में सामान्य सीट को बनाए Vantilated Seats

बिना वेंटिलेटेड वाली कार में Vantilated Seats का मजा लेने के लिए आपको लगभग 2700 रूपये खर्च करने होंगे। आप इससे कार की सामान्य सीटें को वेंटिलेटेड सीट्स बना सकते हैं। बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद है। जो कि आपके सामान्य कार सीटों को वेंटिलेटेड सीट्स बना देंगे।

12 वाट वाली सॉकेट से चलाया जा सकता है यह फैन

इन्हें कार सीट कूलर सीट कूलिंग कवर कूलिंग कार सीट कुशन और कार सीट कूलर पैड आदि कहा जाता है। इनमे आपको फैन मिलता है और सीट के कवर में छोटे-छोटे छेद होते हैं। फैन की हवा सीट कवर से होते हुए छोटे-छोटे छेद से व्यक्ति के शरीर तक पहुंचती है और पसीना नहीं आने देती। इस फैन को कार के 12 वाट वाले सॉकेट से चलाया जा सकता है।

ऑनलाइन भी उपलब्ध है कई प्रोडक्ट

आपको ऐसे कई प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी मिल जाएंगे जिनकी कीमत 2700 के आसपास होगी। इस फीचर्स को पाने के लिए आप लाखों रुपए ज्यादा देकर कार के टॉप वैरियंट खरीदेंगे इसलिए बेहतर यही होगा कि आप सिर्फ 2700 में Vantilated Seats के मजे ले।

Leave a Comment