वर्तमान समय में लोग पेट्रोल इंजन गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रॉनिक और हाइब्रिड गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं इसका कारण है हाल ही में लागू किए गए सख्त उत्सर्जन नियम और इन दिनों के दामों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी। लेकिन बहुत सारे लोगों को अभी इलेक्ट्रिक और माइल्ड हाइब्रिड गाड़ियों के बीच में अंतर नहीं पता है तो आज हम आपको दोनों गाड़ियों के बीच में क्या अंतर है यह बताएंगे।
हाइब्रिड कारें
हाइब्रिड कारें ना के बराबर वायु प्रदूषण करती हैं। इन कारों को चलाने के लिए हमेशा इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं होती है। हाइब्रिड गाड़ियों में इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह कारें बेहतरीन माइलेज देती है।
इलेक्ट्रिक कारें
वर्तमान समय में लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच कर रही है। ईंधन के दामों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए लोग आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की और मूव कर रहे हैं। लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियां अभी अपने शुरुआती चरण में हैं और इनके चार्जिंग इंफ्रा में अभी काफी सुधार की जरूरत है। किसकी कमी की वजह से लोग अभी इलेक्ट्रिक कारों में दूर का सफर नहीं कर सकते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कई प्राइवेट और पब्लिक फर्मों ने कई चार्जिंग स्टेशंस बनाए हैं लेकिन अभी भी इसकेपूरी तरह से विस्तार में काफी टाइम लगेगा।
हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कार दोनों में से कौन सा विकल्प है बेहतर
दोस्तों वर्तमान समय में फिलहाल तो हाइब्रिड कारें बेहतर विकल्प है। क्योंकि इन कारों में बेहतर माइलेज के साथ रेंज की चिंता भी नहीं होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें वर्तमान समय में इनोवा हाईक्रॉस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी हाइब्रिड कार्य मौजूद है वही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात की जाए तो हुंडई कोना ईवी , टाटा नेक्सन ईवी जैसी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं ।