दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी, अब लेह लद्दाख के लिए चलेगी बस, टिकट की कीमत बस इतनी

अगर आप भी खूबसूरत वादियों में घूमना पसंद करते हैं तो लेह लद्दाख आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वहीं लेह से दिल्ली तक का सफर अगर आप बस से करते हैं तो आपका सफर बेहद खूबसूरत हो जाता है क्योंकि रास्ते में आने वाली खूबसूरत वादियां आपके सफर को और भी ज्यादा रोमांचक बना देती है। वही आपको बता दें अगर आप भी इस सफर का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, इस खबर के अनुसार 8 जून यानी आज से हिमाचल पथ परिवहन निगम देश का केलांग डिपो इस रूट पर बस शुरू कर रहा है। यह बस सेवा पिछले साल भी शुरू की गई थी जो कि 15 जून से शुरू हुई थी। लेकिन इस साल आप आज से ही इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। अब तो बता दे सबसे लंबे और सबसे ज्यादा ऊंचाई वाले लेह से दिल्ली तक का सफर लगभग 1026 किलोमीटर लंबा है। और इस सफर को तय करने में लगभग 30 घंटे का समय लग जाता है। अगर आप भी सफर के लिए टिकट कराना चाहते हैं तो आपको मात्र 1740 रुपए चुकाने होंगे।

ऐसे करें बुकिंग

ऐसे में बुकिंग के लिए आप हिमाचल पथ परिवहन निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो आप हिमाचल डिपो के काउंटर पर भी बुकिंग करवा सकते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा बहुत ही कम बजट में आप दिल्ली हरियाणा पंजाब हिमाचल और लेह लद्दाख घूमने का मौका पा सकते हैं।

30 घंटे के सफर के दौरान खूबसूरत नजारे

इस 30 घंटे के सफर में आप कई रोमांचक जगह का लुफ्त उठा सकते हैं। यात्री 16500 ऊँचे बारालाचा, नकिल्ला जो कि 15547 फीट ऊंचा है, 17480 फीट ऊंचा तंगलांगला और 16616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खूबसूरत नजारों से आप अपने सफर को और भी ज्यादा रोमांचक बना सकते हैं। आपको बता दें हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो देश की सबसे ऊंचाई पर चढ़ने वाली बस है। इस रास्ते में 2022 के सितंबर महीने में भारी बर्फबारी हुई थी जिसकी वजह से इस रास्ते पर जाने वाली इस बस सेवा को भी बंद कर दिया गया था लेकिन रास्ता साफ होने के बाद इस बस सेवा को यात्रियों के लिए एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। हालांकि मौसम के अनुसार इस बस को शुरू और बंद किया जाता है।

लंबे सफर को तय करने के लिए तीन ड्राइवर और दो कंडक्टर

जैसा कि इसका रूट काफी लंबा है इसे देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम में 3 ड्राइवर और दो कंडक्टर रखे गए हैं। यह तीन ड्राइवर द्वारा अपने रास्तों को बाँट लिया जाता है। जिस हिसाब से पहला ड्राइवर लेह से केलांग तक का सफर तय करवाता है दूसरा ड्राइवर केलांग से सुंदरनगर और तीसरे ड्राइवर का ज़िम्मा सुंदर नगर से दिल्ली तक का होता है।

Leave a Comment