4 महीने में ही टूट के गिरा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पुल का लेंटर, 12 फ़रवरी को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

12 फरवरी 2023 को हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया गया था, जो कि लगभग एक करोड़ की लागत से बना था। वह मेवात क्षेत्र से टूटने लगा है। लोगों का कहना है इस पुल के निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल की गई है जिसका परिणाम 4 महीने के अंदर ही देखने को मिल गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

4 महीने में दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे पुल का लेंटर टूट कर नीचे गिरा

दरअसल यह घटना बीते बुधवार की है, फिरोजपुर, झरका मैं महू गांव के करीब बना दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पुल का लेंटर अचानक से टूटकर नीचे गिरने लगा। जिसे देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई हालांकि इस दुर्घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इस घटना पर लोगों का आक्रोश दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी और ठेकेदारों पर देखने को मिला। वहां के लोगों का यह कहना है कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

महू गांव के पुल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है

इस घटना को लेकर वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि महू गांव के पुल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और इसका परिणाम मात्र 4 महीने में ही देखने को मिल गया है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे बनाने वाली कंपनी और ठेकेदारों पर महू गांव के निवासी जुबेर सरपंच, खैरूद्दीन, शगीर और शहाबुद्दीन का कहना है कि इन्होंने अपनी जेबे भरने के लिए अधिक पैसा कमाने की लालच में केंद्र सरकार चूना लगाने का काम किया है। साथ ही उनका कहना है कि सरकार को कंपनी के अगेंस्ट तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और इसके साथ ही वहां के लोगों ने सरकार से इसकी जांच करने की मांग की है.

Leave a Comment