बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में बीते दिनों पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिए थे और उनके रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिए थे । रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी वाहन मालिक अपनी गाड़ियों को दिल्ली सड़कों पर धड़ल्ले से चला रहे थे । प्रदूषण को रोकने के लिए विभाग ने सड़कों पर से इन गाड़ियों को उठाना शुरू कर दिया है। हालाँकि दिल्ली सरकार के हस्तक्षेप के बाद कुछ दिनों तक इसपर प्रतिबन्ध लगा था पर वायु प्रदुषण को देखते हुए विभाग ने फिर से इस अभियान को शुरू कर दिया है।
28 मई से दिल्ली की सड़को से गाड़ियों को उठाया जा रहा है । इस अभियान में पहले 10 टीम थे उनकी जगह अब 18 टीमों को तैनात किया गया है ।
हालांकि वाहन स्वामियों को राहत देते हुए विभाग ने यह भी कहा है की वह अपने वाहनों का दूसरे राज्यों में रजिस्ट्रेशन करवा लें या स्क्रैप करवा लें । गौरतलब है कि 26 मार्च को जारी सूचना के अनुसार दिल्ली में करीब 55 लाख वाहनों की रजिस्ट्रेशन रद्द की गई थी लेकिन विभाग के पास अब तक यह जानकारी नहीं है कि पूरे दिल्ली में अब तक ऐसे कितने वाहन है जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है। इसिलए विभाग ने सड़कों से उम्र पूरी कर चुकी गाड़ियों को उठाने का अभियान शुरू कर दिया है।
28 मई से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 600 से भी अधिक वाहन जा चुके हैं और वाहन स्वामियों को गाड़ियों को आपके लिए भेज दिया गया है ।